हाईवे पर भीषण हादसा : ट्रक में पीछे से घुसी कार, तीन की मौत, 2 घायल

हाईवे पर भीषण हादसा : ट्रक में पीछे से घुसी कार, तीन की मौत, 2 घायल

हाईवे पर भीषण हादसा : ट्रक में पीछे से घुसी कार, तीन की मौत, 2 घायल

श्रीगंगानगर। आगे चल रहे ट्रक में पीछे से कार (टैक्सी) घुस गई। कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार तीन श्रद्धालुओं ने मौके पर दम तोड़ दिया। दो गंभीर रूप से घायल हैं। शव गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। टैक्सी काटकर तीनों बॉडी को बाहर निकाला गया।

हादसा श्रीगंगानगर जिले के जैतसर में सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे-94 पर गांव 5 जीबी पुलिया के पास हुआ। घायलों को एम्बुलेंस से श्रीगंगानगर के जिला हॉस्पिटल भेजा गया। बताया जा रहा है कि ट्रक अनूपगढ़ से सूरतगढ़ की तरफ जा रहा था।

ये पांचों युवक 7 दिन पहले खरीदी कार से निकले थे। पांचों युवक घरवालों को बिना बताए टैक्सी से श्रीगंगानगर में चानणा धाम बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे।

एक ही गांव के रहने वाले थे मृतक
मृतकों की पहचान सुरेंद्र (20) पुत्र पप्पूराम, नरेश कुमार (20) पुत्र बुधराम, कालूराम (18) के रूप में हुई है। तीनों 2PGM, अनूपगढ़ के रहने वाले थे।

सुखदेव (19) पुत्र श्रवण राम और जगदीश कुमार (28) पुत्र मुन्नीराम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जगदीश गाड़ी चला रहा था।

सुखदेव प्लम्बर का काम करता है। कालूराम और नरेश चचेरे भाई थे। नरेश मजदूरी करता था। कालूराम सैलून पर काम करता था। सभी अविवाहित थे।

गांव में बुधवार शाम को एक साथ तीन अर्थी उठी।

जगदीश कुमार ने आखिरी नवरात्रि यानी 1 अक्टूबर को नई कार ली थी। जगदीश करीब 16-17 साल से टैक्सी चलाने का काम करता है। इससे पहले उसके पास क्रूजर गाड़ी थी।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |