यूपी में भीषण हादसा, सुजानगढ़ के चार लोगों की मौत, खड़ी कार को दूसरी कार ने मारी टक्कर

यूपी में भीषण हादसा, सुजानगढ़ के चार लोगों की मौत, खड़ी कार को दूसरी कार ने मारी टक्कर

खुलासा न्यूज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह 9 बजे भीषण हादसे में चूरू जिले के सुजानगढ़ के चार लोगों समेत पांच की मौत हो गई। सड़क किनारे खड़ी फोर्स कार को पीछे से आ रही ईको स्पोर्ट्स कार ने टक्कर मार दी। फोर्स कार में सवार बच्चे समेत 7 लोग वहीं ईको स्पोर्ट्स कार में सवार 2 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा नसीरपुर इलाके के पिलर नंबर 48 के पास का है।

जानकारी के अनुसार टाडां के रहने वाले राकेश जांगिड़ की शादी करने के लिए परिवार रविवार को गोरखपुर पहुंचा था। मंगलवार को शादी के बाद लौटते समय नसीरपुर थाना इलाके में इनकी फोर्स गाड़ी को पीछे से आ रही ईको स्पोर्ट्स कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ही गाडिय़ों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में राकेश के बड़े भाई बाबूलाल (40), चचेरे भाई कैलाश (38) और नेमीचन्द (43) और मलसीसर गांव के भांजे रमेश (38) की मौत हो गई। वहीं नेहा, बेबी, राकेश, विनोद, परशुराम, ओमप्रकाश और एक बच्चा घायल हो गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |