भीषण सड़क हादसा : आमने-सामने भिड़ंत के दो ट्रकों में लगी आग, दो लोग जिंदा जले, अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका

भीषण सड़क हादसा : आमने-सामने भिड़ंत के दो ट्रकों में लगी आग, दो लोग जिंदा जले, अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ में आमने-सामने की टक्कर के बाद दो ट्रॉलों में आग लग गई। इससे ट्रॉलों में सवार दो लोग जिंदा जल गए। वहीं, एक से दो अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसा शनिवार शाम करीब छह बजे रावतसर थाना क्षेत्र के धन्नासर गांव के पास रावतसर-सरदार शहर मेगा हाईवे पर हुआ।

रावतसर पुलिस के अनुसार धन्नासर गांव के पास रावतसर-सरदार शहर मेगा हाईवे पर शाम करीब छह बजे दो ट्रॉलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद एक जोरदार धमाका हुआ और दोनों वाहनों में भयंकर आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही रावतसर पुलिस थाना और धन्नासर पुलिस चौकी की टीमें मौके पर पहुंचीं।

अग्निशमन वाहनों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों ने अपने निजी टैंकरों के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, क्षेत्र में तेज़ आंधी चलने के कारण आग पर काबू पाने में भारी दिक्कतें आई। एक ट्रॉले में ईंट और दूसरे में बजरी भरी हुई थी।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ट्रॉलों में कुल मिलाकर चार से पांच लोग सवार थे। दो के शव पूरी तरह जल चुके हैं, जबकि एक से दो अन्य के भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी हैं। प्रशासन ने मृतकों की शिनाख्त और आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |