
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, कार डिवाइडर पार कर दूसरी गाड़ी से टकराई





राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, कार डिवाइडर पार कर दूसरी गाड़ी से टकराई
अजमेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। हादसा अजमेर के मांगलियावास इलाके में बुधवार रात करीब सवा दो बजे हुआ। मांगलियावास थाना क्षेत्र के लामाना गांव में बुधवार रात करीब 2.15 बजे अजमेर-जयपुर (राष्ट्रीय राजमार्ग) स्थित लामाना कट पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। अजमेर से ब्यावर की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से रॉन्ग साइड जाकर दूसरी गाड़ी से भिड़ गई। कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। उसमें सवार 4 लोगों की जान चली गई है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का इलाज जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल में चल रहा है। मरने वाले सभी डीडवाना जिले के चौसला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मांगलियावास थाने के एएसआई हुकुम सिंह टीम के साथ पहुंच गए थे।

