
रविवार का राशिफल:वृषभ राशि के लोगों की पुराने मित्रों से होगी सुलह, वृश्चिक राशि के लोग बार-बार न करें एक जैसी गलती






मिथुन : अपनी भावनाओं को ठीक से प्रकट करें। चिंता को किसी व्यक्ति के साथ बांटना आपके लिए लाभदायक हो सकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत बनाने के लिए मेहनत करें। परिवार के लोगों के साथ महत्वपूर्ण बातों की चर्चा करें।
कर्क :अपनी समस्याओं का समाधान खुद सें ढूंढने की आवश्यकता है। आज कड़ी मेहनत करके तय किए काम दिन के अंत तक पूरे करने की कोशिश करें। अधूरे काम पूरे करते समय गलती न हो, इस बात का ध्यान रखें।
सिंह : पैसों की चिंता होने से मन में बेचैनी और चिड़चिड़ापन महसूस होगा। लोगों के द्वारा किसी भी प्रकार का दबाव खुद पर न बनने दें। अभी के समय में फोकस और योजना के साथ काम करने की आवश्यकता है, तभी तकलीफों को दूर किया जा सकता है।
कन्या :किसी व्यक्ति के साथ बात करते समय व्यक्तिगत दायरा बनाए रखने की आवश्यकता होगी। पुराने अनुभवों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने की कोशिश करें। कुछ बातों को स्पष्ट रूप से बोलना जरूरी है, लेकिन किसी भी व्यक्ति के मन को ठेस न पहुंचे, इस बात की ध्यान रखें।
तुला: परिस्थिति आपके पक्ष में बन रही है, इसका अधिक फायदा उठाते हुए समस्याओं के समाधान ढूंढने की कोशिश करें। मित्रों के साथ के संबंध सुधारने के लिए अभी का समय उपयुक्त है। जिन बातों को आप आगे बढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए फोकस करते समय पूरी क्षमता के साथ काम करना होगा।
वृश्चिक : बार-बार एक जैसी गलती न हो, इस बात का ध्यान रखना होगा। अभी तक प्राप्त हुए अनुभव से किसी बड़ी समस्या का हल ढूंढ पाना संभव हो सकता है। जो बातें अभी तक कठिन महसूस हो रही हैं, वह धीरे-धीरे सुलझने लगेंगी। इस कारण नकारात्मक नजरिया बदलता हुआ नजर आएगा।
धनु : अधिकतर बातें मन के अनुसार होने के बाद भी पुरानी बातों में अटक कर खुद को दुखी बना रहे हैं। जिन बातों पर आपका नियंत्रण नहीं है, ऐसी बातों के साथ समझौता करते रहना आवश्यक होगा। हर समस्या का जवाब प्राप्त होगा। सिर्फ अपने तरीके सही मानकर आगे बढऩे की कोशिश आपके लिए तकलीफ का कारण बन रही है।
मकर : मानसिक रूप से बेचैनी और हर एक बात की दुविधा बढ़ती हुई नजर आ रही है। जितने अधिक लोगों के साथ आप चर्चा करेंगे, उतनी कठिनाइयां आपको महसूस होती रहेंगी। अन्य लोगों के द्वारा बोली गई बातों पर विश्वास करने से पहले सच्चाई जानने की कोशिश करें।
कुंभ :पैसों से जुड़े काम करते समय फायदे और साथियों के बारे में सोच-विचार जरूर करें। व्यक्तिगत जीवन सुधारने के लिए सही-गलत बातों का फैसला ठीक से करें। अभी आपको मेहनत के अनुसार प्रगति प्राप्त होगी, फिर भी खुद के लिए रखी हुई अपेक्षा बड़ी होने की वजह से प्रसन्नता नहीं मिलेगी।
मीन :कठिन समय में खुद को प्रेरित बनाए रखें। अभी रिलेशनशिप ठीक से निभाना आपके लिए कठिन होगा। पुराने विचारों के प्रभाव से निकलकर नई सोच अपनाने की कोशिश करें। जिस प्रकार से आपके विचार बनेंगे, उसी प्रकार के अनुभव प्राप्त होंगे।


