
सोमवार का राशिफल: कर्क राशि के लोग किसी भी प्रलोभन में न फंसें






मिथुन : मित्रों के साथ बिताया वक्त प्रसन्नता दे सकता है। जिस व्यक्ति के कारण दुख महसूस हो रहा है, उनका प्रभाव कम होगा। एकांत में थोड़ा समय बिताने की कोशिश करें। उदासीनता दूर होगी।
कर्क : जीवन में संतुलन बनाने की कोशिश करें। किसी भी प्रलोभन में न फंसें। आपको सही राह प्राप्त हुई है, इस पर टिके रहते हुए प्रयत्न करते रहें।
सिंह : कम वक्त में अधिक काम पूरा करने की कोशिश करें। काम का बोझ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। नई जिम्मेदारियां प्राप्त मिलेंगी, इस कारण जीवन में उतार-चढ़ाव महसूस हो सकते हैं। समय भले ही कठिन है, लेकिन नकारात्मक नहीं है।
कन्या :जरूरत से अधिक खर्च होने से पैसों से संबंधित चिंता बढ़ सकती है, लेकिन सही योजना से नुकसान की भरपाई करना आपके लिए संभव होगा। आपके निजी जीवन में किसी व्यक्ति का प्रभाव बढ़ता हुआ नजर आएगा। इस व्यक्ति से मार्गदर्शन मिल सकता है।
तुला : हड़बड़ी में निर्णय लेने से पछतावा हो सकता है। अभी अधिक मेहनत करते हुए अपनी परिस्थिति सुधारने की कोशिश करें। भावनात्मक तकलीफ दूर करना संभव हो सकता है। वास्तविकता को ध्यान में रखते हुए काम करें।
वृश्चिक : बड़ा कर्ज उतारने की कोशिश आपके द्वारा की जा सकती है। अभी प्रयत्न जारी रखने होंगे। पुरानी बातों को सुलझाने पर ध्यान दें। नए काम की शुरुआत अगले कुछ दिनों में होगी। पुरानी बात के कारण जीवन में रुकावट न हो, इस बात का ख्याल रखना होगा।
धनु : काम की जगह के लोगों पर पूरी तरह से विश्वास रख पाना मुश्किल लगेगा। किसी को भी व्यक्तिगत जानकारी न दें। काम संबंधी एकाग्रता बढ़ाने की कोशिश करनी होगी। आर्थिक आवक प्राप्त हो सकती है। बेकार के खर्चों को टालने की कोशिश करें।
मकर : परिवार के किसी व्यक्ति के लिए बढ़ रही नाराजगी को और बढ़ावा न दें। आपके अंदर अहंकार और बदले की भावना बढऩे न दें। निर्णय लेते समय अन्य लोगों का नुकसान न हो, इस बात का ध्यान रखना होगा। गुस्से में किसी भी प्रकार का अनुमान न लगाएं।
कुंभ :काम की गति और एकाग्रता बढ़ाने की कोशिश करें। अन्य लोगों से अधिक व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। अभी का समय कठिन महसूस होगा, लेकिन प्रयत्न सफल हो सकते हैं।
मीन :गलत संगत का असर जीवन पर नजर आएगा। पैसों से संबंधित किए गए किसी काम की वजह से आपका नुकसान होने की संभावना बन रही है। किसी भी व्यक्ति की मदद स्वीकार करने से पहले उनके इरादों को जानने की कोशिश करें।


