
बुधवार का राशिफल:कर्क राशि के लोगों को निराशा से और कुंभ राशि के लोगों को पारिवारिक विवादों से बचना होगा







मेष जीवन में आगे बढ़ने के लिए सतर्क रहने की कोशिश करें। कई कामों में स्थिरता रहेगी। हौसला बढ़ाने के लिए समय उपयुक्त है। विचारों की दिशा बदलती हुई नजर आ रही है। लक्ष्य बदलेंगे। जिस बात से संबंधित चिंता होती है, वह कुछ दिनों में दूर हो सकती है।
वृषभ आपका चंचलता की वजह से किसी भी एक निर्णय पर टिके रहना मुश्किल होगा। काम का दबाव न होने के बाद भी तकलीफ बढ़ सकती है। अभी के समय में बातें धीमी गति से ही आगे बढ़ेंगी। परिस्थिति के साथ समझौता करने की कोशिश करें।
मिथुन करीबी व्यक्ति की बातों पर ध्यान देने से खुद की खूबियां और खामियां सामने आएंगी। जीवन में जो बात सबसे अधिक प्रिय है, उसे प्राप्त करने के लिए योजना बनाकर काम करें। अकेलापन दूर करना संभव हो सकता है। सही लोगों के साथ जुड़ना आवश्यक होगा।
कर्क हर एक काम में देरी होने से निराश लगेगा। व्यक्तिगत जीवन में बदलाव करने की इच्छा बढ़ सकती है, इस कारण आप प्रयत्न भी ज्यादा करेंगे। अभी के समय में इच्छा शक्ति प्रबल बनी रहेगी।
सिंह अपनी समस्याओं का हल ढूंढने की कोशिश करें। किसी बाहरी व्यक्ति पर विश्वास रखना कठिन लगेगा, लेकिन परिवार का साथ मिलता रहेगा। जो काम गलत हुए हैं, उन्हें सुधारने के लिए परिवार के व्यक्ति का साथ मिलेगा।
कन्या जो चिंता आपको पिछले कुछ दिनों से सता रही है, वह पूरी तरह से दूर होती हुई नजर आ रही है। नए उत्साह के साथ काम करने की कोशिश करें। विचारों को सही दिशा मिलने से छोटी-मोटी बातों में रिस्क लेकर आगे बढ़ना आपके लिए संभव हो सकता है।
तुला अधिकतर काम सरलता से होते हुए नजर आ रहे हैं। जिन कामों में रुकावट आती है, उसमें बदलाव करने की कोशिश फिलहाल न करें। पैसों से संबंधित हुए फायदे पर ध्यान देकर अपने काम को और बेहतर तरीके से करने की कोशिश करें।
वृश्चिक परिवार के लोगों पर अधिक ध्यान देने की कोशिश करें। परिवार के किसी व्यक्ति के गलत व्यवहार को सुधारने के लिए आपको सहयोग करना होगा। यदि आप सक्षम हैं तो मदद जरूर करें। नियम-कायदे से संबंधित हर एक बात को ठीक से समझकर ही सुलझाएं।
धनु पुराने परिचित व्यक्ति से चर्चा के कारण जीवन में बदलाव आ सकता है। नकारात्मक बातों से अधिक जिन बातों में आप बदलाव कर सकते हैं, उन पर ध्यान देने की कोशिश करें। निराशा को दूर करने के लिए जीवन शैली में बदलाव किया जा सकता है।
मकर अपनी अपेक्षा के अनुसार लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सतर्कता भी रखनी होगी। किसी भी डर को खुद पर हावी न होने दें। डर के प्रभाव में आकर लिए गए निर्णय आपके लिए गलत साबित हो सकते हैं। अपनी कार्यक्षमता पर पूरा भरोसा रखने की कोशिश करें।
कुंभ परिवार के लोगों के साथ विवाद हो सकते हैं। फिर भी कठिन समय में आप एक-दूसरे का साथ देने की कोशिश करेंगे। पैसों से संबंधित चिंता दूर करने के लिए मिलकर प्रयत्न करें। भविष्य में बड़ी खरीदारी करने के लिए अभी से प्रयत्न करें।
मीन आपके अनुभव से अन्य लोगों की समस्याओं का हल ढूंढना आपके लिए संभव हो सकता है। लोगों के साथ बढ़ते हुए परिचय की वजह से अकेलापन दूर होगा। अन्य लोगों को मदद करते समय नए लोगों के साथ जुड़ने की वजह से आपकी सोच में भी बदलाव नजर आएगा।

