Gold Silver

बुधवार का राशिफल: सिंह व मीन राशि को ध्यान रखकर कार्य करना होगा अन्यथा नुकसान हो सकता है

बुधवार, 5 अक्टूबर को मेष राशि के लोग मानसिक तनाव दूर करने की कोशिश करें। सिंह राशि के लोग गलतियां सुधारने की कोशिश करें। मीन राशि के लोग एक वक्त पर एक से अधिक काम न करें, वर्ना हानि हो सकती है। 

मेष: पुरानी घटनाओं के बुरे विचारों को भूलने की कोशिश करें। मानसिक रूप से उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन आज नकारात्मकता नहीं होगी। काम पर विशेष ध्यान दें। लोगों की आलोचनाओं का असर मन पर हो सकता है। चुनिंदा लोगों के साथ मेल- मिलाप रखें।

वृषभ :हर एक काम खुद करने से अकेलापन बढ़ सकता है। लोगों के साथ मेल-मिलाप बढ़ाने की आवश्यकता है। अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए अन्य लोगों को मार्गदर्शन दें, लेकिन खुद के काम में लापरवाही न करें। हर बार खुद को दोषी समझकर बार-बार बदलाव करना तकलीफ का कारण बन सकता है।

मिथुन :अपनी परिस्थिति ठीक से समझने की कोशिश करें। काम आसान लगने से जो बदलाव आप करने की कोशिश कर रहे हैं, वह आपको मुख्य उद्देश्य से दूर कर सकता है। अपनी इच्छा, आकांक्षा और वर्तमान स्थिति में संतुलन बनाने की कोशिश करें।

कर्क :अपनी मर्जी के अनुसार परिस्थिति में बदलाव करना है या समझौता करना है, ये दोनों प्रश्न सता सकते हैं। अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर काम करें। लोगों के विरोध का डर मन से निकालना होगा, तभी अपनी इच्छाओं को आप पूरा कर पाएंगे।

सिंह :अपनी गलतियां सुधारते समय नई गलती न हो, इस बात का ध्यान रखना होगा। परिवार के लोगों का अपेक्षा के अनुसार साथ न मिलने से आप दुखी होंगे, लेकिन काम पर ध्यान बना रहेगा। रिश्तों में आने वाले उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा है, इसलिए जिस भी प्रकार की परिस्थिति बन रही है, उसे वैसे ही स्वीकार करें।

कन्या: अनेक प्रयत्न के बाद भी परिस्थिति में बदलाव न होने से शांत रहकर काम करना होगा। खुद को प्रेरित रखें, लेकिन आज काम कर पाना संभव नहीं होगा। कोई भी निर्णय लेते समय खुद को महत्व दे रहे हैं या लोगों को, ये बात समझने की कोशिश करें।

तुला :अपने विचारों को खुद तक ही सीमित रखें, अन्य लोगों की बात समझने की और समझाने की कोशिश करें। विचारों में स्पष्टता नजर आ रही है, लेकिन खुलकर बात करें। किसी एक ही लक्ष्य पर ध्यान बनाए रखते हुए उसे पूरा करने की कोशिश करें।

वृश्चिक: स्किल्स और कार्यक्षमता का इस्तेमाल करते हुए जीवन में बदलाव करने की कोशिश करें। अन्य लोगों की गलतियों को सुधारते समय खुद का नुकसान न हो, इस बात का ध्यान रखें। किसी भी व्यक्ति की समस्याओं को सुलझाते समय अपनी व्यक्तिगत हद को बनाए रखें। वर्ना कोई आपका गलत फायदा उठा सकता है।

धनु : परिवार के लोगों के बीच अपना एक स्थान बनाने की कोशिश करते समय अहंकार को बीच में न आने दें। लोगों के साथ भावनात्मक तरीके से जुड़े रहना आपके लिए जरूरी होगा। जितना महत्व आप खुद की अपेक्षाओं को और भावनाओं को देते हैं, उसी प्रकार से अन्य लोगों को भी समझने की कोशिश करें।

मकर : भविष्य संबंधित बातों का विचार करने से बेचैनी होती रहेगी और वर्तमान पर ध्यान दे पाना संभव नहीं होगा। सभी प्रश्नों के जवाब आपको मिलेंगे, लेकिन अभी पूरे संयम के साथ काम करते रहना होगा। लोगों के साथ के संबंधों में बदलाव नजर आएगा, लेकिन यह परिस्थिति नकारात्मक नहीं है, इस बात का ध्यान रखें।

कुंभ : पैसों से संबंधित सोच होने से काम से अधिक निवेश और लेन-देन पर ही ध्यान दिया जाएगा। पैसों का हिसाब ठीक से रखें, लेकिन नकारात्मकता को खुद पर हावी न होने दें।

मीन :एक वक्त पर एक से अधिक काम करने से दिक्कतें होंगी। आप अपने ही विचारों में खोए रहेंगे, अन्य लोगों से प्राप्त हो रहे सुझाव को नजरअंदाज किया जा सकता है। जिससे गलतफहमी हो सकती है।

Join Whatsapp 26