
16 नवंबर का राशिफल:12 में से 7 राशियों के लिए शुभ दिन






16 नवंबर के ग्रह-नक्षत्र सिद्धि और शुभ नाम के योग बना रहे हैं। जिससे 7 राशियों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आज कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि वाले लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। जॉब और बिजनेस में फायदा और तरक्की के योग बनेंगे। धन लाभ हो सकता है। जरूरी कामों में सफलता मिलने के भी योग बन रहे हैं। इनके अलावा मेष, वृष, मिथुन, धनु और मीन राशि वाले लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा। इन 5 राशियों के लोगों को सोच-समझकर फैसले लेने होंगे। कामकाज में जल्दबाजी और जोखिम लेने से भी बचना होगा।
मेष – पॉजिटिव- आज दिन का अधिकतर समय परिवार के लोगों के साथ किसी विशेष योजना संबंधी विचार-विमर्श में व्यतीत होगा। काम की अधिकता रहेगी। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने से आत्मिक खुशी भी प्राप्त होगी। किसी धार्मिक आयोजन में जाने का भी निमंत्रण मिल सकता है।
नेगेटिव- बनते कार्यों में कुछ रुकावटें आएंगी। परंतु अभी वर्तमान परिस्थितियों के कारण धैर्य बनाकर रखना ही उचित है। तनाव लेने से परिस्थितिया और अधिक विपरीत महसूस होगी। इस समय दूसरों की समस्या से दूर ही रहे।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण फैसला लेते वक्त किसी खास इंसान से विचार-विमर्श जरूर करें। किसी भी तरह का लेन-देन करते वक्त ध्यान रखें, नुकसान होने की आशंका भी है। नौकरीपेशा लोगों को आज भी ऑफिस के काम करने पड़ेंगे।
लव- परिवारिक संबंध उत्तम रहेंगे। कुछ समय परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव अथवा डिनर के लिए भी जरूर निकालें।
स्वास्थ्य- अत्यधिक काम के बोझ से शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी। अपने स्वास्थ्य का भी जरूर ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9
वृष – पॉजिटिव- आज किसी विशेष कार्य को संपन्न करने के लिए आपका अत्यधिक समय व्यतीत होगा। मीडिया और संपर्क सूत्रों द्वारा कोई ऐसी जानकारी मिलेगी कि आपके काम आसान हो जाएंगे। स्त्रियां घर तथा व्यवसाय दोनों जगह उचित सामंजस्य बनाकर रखने में सक्षम रहेंगी।
नेगेटिव- परंतु अपनी इच्छा पूर्ति के लिए अत्यधिक प्रयास की भी आवश्यकता है। व्यर्थ की गतिविधियों में समय नष्ट ना करें। कभी-कभी आपकी कोई रूखी बात किसी को आहत कर सकती है। अनावश्यक यात्रा से भी परहेज करें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपके काम करने की नई तकनीक सफल रहेगी। इससे संबंधित अच्छे ऑर्डर भी मिल सकते हैं। किसी महत्वपूर्ण मीटिंग में भी आपको आमंत्रित किया जा सकता है। परंतु कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार के वाद-विवाद में ना पड़े।
लव- घर का वातावरण सुखद रहेगा। किसी प्रियजन से अचानक ही मुलाकात होना सबको खुशी प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य- सर्दी से संबंधित कोई स्वास्थ्य की समस्या रहेगी। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें, तथा खान-पान भी उचित रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6
मिथुन – पॉजिटिव- पारिवारिक रुके काम को पूरा करेंगे। इससे घर में सुकून और शांति वाला वातावरण रहेगा। प्रतिभा और योग्यता का सामाजिक गतिविधियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। स्थान संबंधी किसी योजना पर भी काम होगा।
नेगेटिव- बच्चों के पढ़ाई से संबंधित गतिविधियों पर पूरी नजर रखना आवश्यक है। क्योंकि इस समय उनका ध्यान पढ़ाई से भटकता हुआ लग रहा है। इस समय महत्वपूर्ण कार्यों को ही प्राथमिकता दें। अचानक घर में मेहमानों के आगमन से घर की व्यवस्था थोड़ी अस्त-व्यस्त हो सकती है।
व्यवसाय- पारिवारिक व्यवसाय में सभी सदस्यों को आपसी तालमेल बनाकर रखना जरूरी है। किसी भी तरह का बदलाव या नया काम शुरू करने संबंधी कोई कार्यवाही ना करें। इस समय मार्केटिंग संबंधी बिजनेस बहुत सफल रहेंगे।
लव- दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। घर की देखभाल में जीवन साथी का उचित सहयोग आपको तनाव मुक्त रखेगा।
स्वास्थ्य- सर्वाइकल और कंधों में दर्द जैसी समस्या बढ़ सकती हैं। कुछ समय योगा और व्यायाम मै भी व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
कर्क – पॉजिटिव- पारिवारिक धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों में विशेष रूचि रहेगी। मकान, दुकान आदि से संबंधित रखरखाव और मरम्मत संबंधी प्लानिंग होगी। समय उत्तम है आपको अपने कार्यों तथा मेहनत का पूरा पूरा लेगा। आर्थिक पक्ष भी मजबूत बनेगा।
नेगेटिव- अति आत्मविश्वास आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। सहजता और धैर्य पूर्वक कामों को करने से काम उचित रूप से पूर्ण होते जाएंगे। संतान की वजह से कुछ चिंता भी रहेगी। व्यर्थ के नकारात्मक उपाय करने से दूर रहे।
व्यवसाय- समय और सितारे आपकी पक्ष में हैं। आप किसी भी तरह अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। टेक्निकल क्षेत्र से जुड़े कार्यों में अप्रत्याशित सफलता मिलेगी। परंतु किसी को भी पैसा या माल उधार ना दें, नुकसान हो सकता है।
लव- पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे। प्रेम संबंधों में समय व्यर्थ करने की बजाए अपने परिवार और व्यवसाय पर ध्यान दें।
स्वास्थ्य- खानपान में लापरवाही की वजह से गला खराब हो सकता है, तथा खांसी की समस्या भी बढ़ेगी।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 2
सिंह – पॉजिटिव- आपके व्यक्तित्व और वाणी द्वारा लोग आप से प्रभावित होंगे। सामाजिक तथा पारिवारिक लोगों की तरफ से विशेष मान-सम्मान भी मिलेगा। घर में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति आगमन से किसी खास मुद्दे पर सकारात्मक विचार विमर्श भी होगा।
नेगेटिव- कभी-कभी बहुत ज्यादा आत्म केंद्रित होना और ईगो की भावना रखने से आपसी संबंधों में कुछ तनाव आ सकता है। किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपने कोई भी योजना शेयर ना करें, अन्यथा धोखाधड़ी हो सकती है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में बदलाव की कोशिश न करें। यह समय रुकी हुई पेमेंट को कलेक्ट करने तथा आर्थिक स्थितियों को मजबूत करने के लिए उत्तम है। नौकरीपेशा लोगों को फोन द्वारा किसी उच्चाधिकारी से महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है।
लव- पारिवारिक सदस्यों के साथ मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा। तथा घर में मेहमानों के आगमन से चहल-पहल भरा खुशनुमा माहौल रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु डायबिटिक लोग अपनी नियमित जांच में लापरवाही ना करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1
कन्या – पॉजिटिव- इस समय भाग्य उन्नति के शुभ अवसर बन रहे हैं। कुछ समय से चल रही चिंताओं से राहत मिलेगी। परिवार की लोगों की हर छोटी मोटी जरूरत पूरा करने में आपको आनंद मिलेगा। आर्थिक पक्ष भी पहले से अधिक मजबूत होगा।
नेगेटिव- कुछ विरोधी हावी होंगे,परंतु आप का अहित नहीं कर पाएंगे। जल्दबाजी व अति उत्साह में बना बनाया खेल बिगड़ सकता है। संतान का अड़ियल व जिद्दी रवैया भी आपको परेशानी में डालेगा। धैर्य और संयम से काम लें।
व्यवसाय- कामकाज में लिए गए कुछ कड़े और महत्वपूर्ण फैसले कामयाब रहेंगे। अधिक मेहनत और परिश्रम की जरूरत है। कार्य विस्तार संबंधी योजनाओं पर एक बार पुनर्विचार करना जरूरी है। इस समय पैसा लगाते समय बजट का भी ध्यान रखना आवश्यक है।
लव- परिवार में किसी बात को लेकर गलतफहमी की स्थिति बन सकती है। प्रेम प्रसंग में मर्यादा का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परंतु वर्तमान सकारात्मक वातावरण की वजह से लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
तुला – पॉजिटिव- परिवार में सुख शांति आपके लिए प्राथमिकता रहेगी। कामकाज व परिवार में बेहतरीन तालमेल भी बना रहेगा। किसी विशेष सामाजिक व्यक्ति का सानिध्य आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करेगा। बच्चे तथा युवा अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र चित्त रहेंगे।
नेगेटिव- वाहन या घर के देखभाल संबंधी कार्यों में खर्चा बढ़ेगा। अपने बजट का भी ध्यान अवश्य रखें। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों की वजह से कोई मानहानि होने की आशंका है। अपनी महत्वपूर्ण चीजें अथवा पेपर्स बहुत अधिक संभाल कर रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय के प्रति आपके ठोस निर्णय सकारात्मक रहेंगे। इस समय कामकाज में नई उपलब्धियां आपका इंतजार कर रही हैं। आप अपनी योग्यता व प्रतिभा के बल पर कोई उपलब्धि भी हासिल करने में समर्थ रहेंगे। सिर्फ अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। लेकिन प्रेम संबंधों के चलते घर में किसी प्रकार की कड़वाहट आ सकती है। इस बात का अवश्य ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ के प्रति भी सचेत रहें। एलर्जी अथवा मौसमी बीमारी संकेत मिल रहे हैं।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
वृश्चिक – पॉजिटिव- लाभदायक समय है। किसी भी कार्य तथा मेहनत का उचित परिणाम हासिल होंगे। अगर कोई प्रॉपर्टी संबंधी विवाद चल रहा है ,उसे सुलझाने का उचित समय है। विद्यार्थियों को भी शिक्षा व कैरियर से संबंधित समस्याओं से राहत मिलेगी।
नेगेटिव- आर्थिक मामलों में काफी सोच विचार कर निर्णय लें। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी योजनाएं बनाते समय अपने ही निर्णय को प्राथमिकता दे, दूसरों की बातों में आने से परेशानी आ सकती है। भाइयों के साथ संबंध मधुर बना कर रखना आपकी जिम्मेदारी है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आज आपको अपनी काबिलियत प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। मार्केटिंग संबंधी कार्यों में कोई बड़ा ऑर्डर भी मिल सकता है। पेमेंट मिलने संबंधी कार्य अभी सफल नहीं होंगे, धैर्य और संयम बनाकर रखें।
लव- पति-पत्नी तथा घर के सदस्य एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे। प्रेम संबंधों में किसी नकारात्मक बात से दूरियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कभी-कभी कमजोरी और थकान की स्थिति रह सकती है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9
धनु – पॉजिटिव- पुरानी गलतियों से सीख कर आज आप कुछ बेहतरीन नीतियों पर विचार करेंगे। और स्वयं को बेहतर स्थिति में महसूस भी करेंगे। पुराने मित्रों के साथ मेलजोल तथा विचार विमर्श आपके आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ाएगा।
नेगेटिव- इस समय अपने संबंधियों के साथ किसी भी प्रकार के झमेले में ना पड़े।तथा अपने स्वयं के कार्यों पर ही ध्यान केंद्रित रखें। युवा वर्ग आज कुछ तनाव की स्थिति से गुजर सकते हैं, बेहतर होगा कि कुछ सकारात्मक गतिविधियों में समय व्यतीत करें।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी नई तकनीकी जानकारी हासिल होगी। इससे आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। कोई नजदीकी यात्रा भी करनी पढ़ सकती है, परंतु यह यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगी। परंतु अपने विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज बिल्कुल ना करें।
लव- पति-पत्नी के बीच घर के किसी मुद्दे को लेकर गंभीर विचार-विमर्श होगा। समस्या का उचित समाधान भी मिलेगा।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर तथा हार्ट पेशेंट सर्दी के मौसम में अपना विशेष ध्यान रखें। थोड़ी सी सावधानी उन्हें स्वस्थ रखेगी।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3
मकर – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही परेशानी में नजदीकी मित्र अथवा संबंधी का सहयोग मिलेगा। जायदाद संबंधी कोई कार्य भी संपन्न हो सकता है। किसी विशेष व्यक्ति का सानिध्य आपकी विचारधारा में महत्वपूर्ण सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।
नेगेटिव- दोपहर बाद कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जिसकी वजह से मन व्यथित रहेगा। तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें। पड़ोसियों के साथ संबंधों में खटास ना आने दे। वाहन अथवा मशीन से संबंधित उपकरणों का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में मान सम्मान और दबदबा रहेगा। किसी के साथ पार्टनरशिप संबंधी योजना बना रहे हैं तो गंभीरता से अमल करें। ये पार्टनरशिप फायदेमंद साबित हो सकती है। अपने सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें।
लव- पारिवारिक वातावरण प्रसन्नता पूर्ण रहेगा।तथा सब के साथ मनोरंजन व शॉपिंग संबंधी योजनाएं भी बनेंगे।
स्वास्थ्य- खासी जुकाम जैसी हल्की-फुल्की दिक्कत रह सकती है। घरेलू इलाज से ही स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
कुंभ – पॉजिटिव- समय पूर्णतः पक्ष में है। मन में चल रही किसी दुविधा का समाधान मिलेगा। संतान द्वारा भी कोई शुभ समाचार मिलने से घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। शांति व सुकून चाह में किसी धार्मिक स्थल में भी कुछ समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- कभी-कभी आत्मविश्वास में कमी व आलस की वजह से कुछ कार्यों में रुकावटें आएंगी। परंतु इन नकारात्मक कमियों को दूर करके आप बेहतरीन सफलता प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी किसी प्रोजेक्ट को असफल होने की वजह से तनाव ना ले।
व्यवसाय- व्यवसाय में आप जिस काम को बहुत सहज और सरल समझ रहे थे, वह बहुत ही मुश्किल से भरा हुआ होगा। परंतु आप अपने दृढ़ निश्चय व आत्म बल बनाकर रखने से काफी हद तक सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अपनी इनकम टैक्स, सेल्स टैक्स आदि से संबंधित फाइलें पूरी तरह व्यवस्थित रखें।
लव- काम के साथ साथ पारिवारिक दायित्व का भी पूरा ध्यान रखें। कुछ समय उनके साथ भी व्यतीत करना घर की अवस्था को उचित बनाकर रखेगा।
स्वास्थ्य- कफ खांसी की वजह से गले और छाती में दर्द जैसी समस्या रह सकती है। लापरवाही ना बरतें तथा उचित इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8
मीन – पॉजिटिव- समय की गति आप के पक्ष में है। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। घर में मेहमानों के आगमन से आवभगत में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। तथा उपहारों का भी आदान-प्रदान रहेगा। कोई बड़ा निवेश करने के लिए भी समय उचित है।
नेगेटिव- दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल रहेंगी। ध्यान रखें कि आपकी इन क्रियाकलापों के बीच आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य छूट सकता है साथ ही घरेलू खर्च का संतुलित बजट भी बनाकर रखें। किसी प्रकार के वाद-विवाद में भी ना पढ़ें।
व्यवसाय- कुछ व्यवसायिक प्रतिद्वंदी आपके सामने कड़ी चुनौतियां खड़ी कर सकते हैं। इस समय अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें। कार्य विस्तार संबंधी किसी योजना को कार्य रूप में परिणत करने से पहले अच्छी तरह सोच विचार अवश्य करें।
लव- पारिवारिक वातावरण में आपसी तालमेल व सामान्य से बना रहेगा। परंतु प्रेम प्रसंग बदनामी व अपयश का कारण बन सकते हैं। इसलिए सावधान रहें।
स्वास्थ्य- घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। इस समय स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही बरतना बिल्कुल भी उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3


