
12 नवंबर का राशिफल: इन राशि वालों को परेशानियों से राहत मिलने के योग हैं






12 नवंबर, शुक्रवार को ध्रुव और प्रजापति नाम के 2 शुभ योग बन रहे हैं। इनका फायदा वृष, सिंह, धनु और कुंभ राशि वालों को आर्थिक फायदा होने के योग हैं। इन राशियों के नौकरीपेशा लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। परेशानियों से भी राहत मिलेगी। इनके अलावा मेष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर और मीन राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा। इन 8 राशियों के लोगों को नौकरी और बिजनेस में जोखिम और जल्दबाजी से बचना होगा। मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है। इस तरह 12 में से 4 राशियों के लिए दिन शुभ और 8 राशियों के लिए ठीक-ठाक रहेगा।
मेष – पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएगी। तथा आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान सम्मान बना रहेगा।
नेगेटिव- अपने बजट का ध्यान जरूर रखें क्योंकि अभी आय के स्त्रोत ज्यादा प्रशस्त नहीं है। और घर से संबंधित किसी कार्य में अपनी फिजूलखर्ची हो सकती हैं । इस समय सकारात्मक दृष्टिकोण रखना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- साझेदारी के बिजनेस में काम पहले की तरह ही चलता रहेगा। इस वक्त कामकाज में ज्यादा सुधार आने की संभावना नहीं है। मार्केटिंग और मीडिया से संबंधित कार्य में विशेष रूप से अपना ध्यान केंद्रित रखें।
लव- पति-पत्नी के संबंध सामान्य रहेंगे। बच्चों की किसी समस्या को लेकर कुछ वापसी वाद विवाद हो सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पेट से संबंधित कोई परेशानी रह सकती है। जरा सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3
वृष – पॉजिटिव- अगर स्थान परिवर्तन कोई योजना बन रही है तो उसे कार्य रूप में परिणित करने का उचित समय है। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। किसी नजदीकी मित्र की सलाह आपको कई परेशानियों से राहत दिलाएगी।
नेगेटिव- किसी भी तरह के गैरकानूनी कामों से दूर रहें। कोई अपमानजनक स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पारिवारिक वरिष्ठ सदस्यों का अनुभव और मार्गदर्शन आपके लिए लाभदायक रहेगा।
व्यवसाय- बिजनेस में कार्य प्रणाली मैं बदलाव संबंधी नीतियों पर गंभीरता से विचार करें। समय आपके लिए बेहतरीन परिस्थिति बना रहा है। जनसंपर्क का दायरा और अधिक विस्तृत करने से आपके कार्य क्षेत्र में प्रगति ही होगी। ऑफिस में सहयोगीयों के साथ अपनी कोई सीक्रेट बात शेयर ना करें।
लव- व्यवसायिक परेशानियों को अपने पारिवारिक जीवन पर हावी ना होने दें। युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में तब्दील हो सकती हैं।
स्वास्थ्य- नकारात्मक बातों को अपने ऊपर हावी ना होने दें। इसका दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
मिथुन – पॉजिटिव- धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में आप की विषय सूची बनी रहेगी। तथा आपको मानसिक और आत्मिक सुकून भी मिलेगा। आपका अपने कार्यों के प्रति समर्पण भावना आपके लिए कुछ नए मार्ग भी प्रशस्त करेगा।
नेगेटिव- अपनी महत्वपूर्ण वस्तुओं को अच्छी तरह सहेज कर रखें। उनके खोने अथवा रखकर भूलने जैसी स्थिति बन रही है। दूसरों पर विश्वास करने की वजह अपनी योग्यता पर ही विश्वास रखें।
व्यवसाय- बिजनेस में नए अनुबंध मिलने वाले हैं। समय का फायदा उठाएं और भरपूर मेहनत करें। ध्यान रखें कि आपकी कोई गोपनीय बात उजागर हो सकती है। नौकरी में कोई ऑफिशियल यात्रा संबंधी आर्डर मिल सकता है।
लव- पति-पत्नी बीच भावनात्मक संबंध मधुर रहेंगे। प्रेमी प्रेमिका को डेटिंग पर जाने के अवसर भी मिलेंगे।
स्वास्थ्य- मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम अवश्य करें, और कुछ समय प्रकृति के समीप भी व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2
कर्क – पॉजिटिव- आपका अपने काम के प्रति एकाग्रता और कुछ विशिष्ट व्यक्तियों का सहयोग आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां बनाएंगे। आज ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। परंतु समय का भरपूर सदुपयोग करना आप की कार्य क्षमता पर निर्भर करता है।
नेगेटिव- कोई भी महत्वपूर्ण वार्तालाप अथवा मीटिंग मैं कोई ऐसी बात आपके मुंह से निकल सकती हैं, जिसके लिए बाद में पछतावा रहेगा। बेहतर होगा कि इस तरह के महत्वपूर्ण काम आज स्थगित ही रखें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कोई भी फैसला लेने से पहले उस पर फिर विचार जरूर करें। इससे आपको बेहतरीन नतीजे मिलेंगे। फाइनेंस संबंधी कार्यों को अधिक महत्व दें। नौकरी पेशा लोग अपने कार्यों के प्रति ज्यादा सजग रहे, कोई इंक्वायरी आदि की संभावना बन रही है।
लव- कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन संबंधी कार्यों तथा उनके सानिध्य में भी व्यतीत करें। इससे सबको खुशी और सुकून मिलेगा।
स्वास्थ्य- थकान हावी रहेगी। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 6
सिंह – पॉजिटिव- पिछले कुछ कड़वे अनुभवों से सीख कर आप अपने जीवन शैली में बदलाव लाएंगे, जोकि बेहतरीन साबित होंगे। जीवन में चल रही परेशानियों से भी आज राहत मिलेगी। घर में मेहमानों के आगमन से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा।
नेगेटिव- जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें। ध्यान रखें कि कोई अनजान व्यक्ति के साथ नजदीकियां बनाने की कोशिश करेगा, किसी के बहकावे में ना आएं। अपनी बनाई हुई नीतियों पर ही कार्य करें तो बेहतर रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में हर गतिविधि अपनी निगरानी में ही करवाएं। ध्यान रखें कि किसी के हस्तक्षेप द्वारा आपके कार्य में गड़बड़ हो सकती हैं। नौकरीपेशा लोग अपने किसी लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो सकते हैं।
लव- पारिवारिक वातावरण मधुर और सुखद रहेगा। प्रेम संबंध भी और अधिक मजबूत होंगे।
स्वास्थ्य- कभी-कभी अत्यधिक कार्य भार की वजह से घबराहट और बेचौनी जैसी स्थिति रह सकती हैं। मेडिटेशन और ध्यान इसका उचित इलाज है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 1
कन्या – पॉजिटिव- कोई मन मुताबिक बात बनने से या किसी प्रिय वस्तु के अचानक मिल जाने से बहुत अधिक प्रसन्नता रहेगी। जीवन के प्रति सकारात्मक रवैया विश्वास और आत्म बल को और अधिक बनाएगा। तथा काम में भी मन लगा रहेगा।
नेगेटिव- परंतु अपने ऊपर अधिक काम का बोझ लेना आपके लिए ही परेशानी का कारण भी बन सकता है। और काम भी समय पर पूरे भी नहीं होंगे। बेहतर है कि दिन की शुरुआत में अपने महत्वपूर्ण कामों को पहली प्राथमिकता दें।
व्यवसाय- कार्यस्थल पर अपने काम करने के तरीके किसी से शेयर न करे। कोई स्वार्थ की भावना से आपको धोखा दे सकता है। हालांकि स्टाफ और कर्मचारियों का काम को समय पर पूरा करने के लिए उचित सहयोग रहेगा।
लव- पति-पत्नी आपसी सामंजस द्वारा घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेंगे। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है।
स्वास्थ्य- शारीरिक रूप से आप स्वस्थ और तंदुरुस्त रहेंगे। आपका सकारात्मक दृष्टिकोण आपको मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखेगा।
भाग्यशाली रंग– नीला, भाग्यशाली अंक- 4
तुला – पॉजिटिव- आप अपनी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अपने सभी कार्यों को क्रियान्वित करते जाएंगे। दोपहर बाद अप्रत्याशित लाभ की स्थिति बन रही है। अतः समय का भरपूर सदुपयोग करें।
नेगेटिव- किसी मित्र या बाहरी व्यक्ति से पैसे संबंधित लेनदेन करते समय वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। परंतु थोड़ी सी सावधानी से सब व्यवस्थित भी हो जाएगा। इस समय आय के साथ-साथ खर्चों की भी स्थिति बनी रहेगी।
व्यवसाय- मीडिया, मार्केटिंग आदि से संबंधित व्यवसाय से जुड़े लोगों की नई उपलब्धियां बन रही है। शेयर्स तथा स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग आज सावधान रहें, बल्कि कुछ समय तक गतिविधियों को स्थगित ही रखे तो उत्तम रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। अपना आपा ना खोए। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की संवेदनशीलता को समझना जरूरी है।
स्वास्थ्य- खांसी जुकाम की वजह से कुछ हरारत रहेगी। इसलिए भरपूर आराम भी लेने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9
वृश्चिक – पॉजिटिव- आज परिवारिक लोगों के साथ शॉपिंग जैसे कार्यों में बेहतरीन समय व्यतीत होगा। आप पारिवारिक व्यवस्था को भी उत्तम बनाए रखने में आप का प्रयास कामयाब रहेगा। घर में किसी अविवाहित सदस्य के लिए विवाह संबंधी रिश्ता आ सकता है।
नेगेटिव- पड़ोसियों के साथ किसी प्रकार के अनबन अथवा झगड़े जैसी स्थिति बन रही है। बेहतर यही होगा कि दूसरों के कार्यों में दखलअंदाजी ना करके अपने काम से ही मतलब रखें। संतान से संबंधित कार्य में भी व्यस्तता रहेगी।
व्यवसाय- आज निजी कामों की वजह से अपने बिजनेस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे। चिंता न करें फिर भी काम चलते रहेंगे। ऑफिस में पेपर वर्क करते समय कोई गलती हो सकती है, जिससे आप की मुश्किलें बढ़ेंगी।
लव- परिवारिक सदस्यों का एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना संबंधों को मजबूत करेगी। सबका मिलजुल कर काम करने से आपसे प्यार भी पड़ेगा।
स्वास्थ्य- आज की दृष्टि से समय कुछ अनुकूल नहीं है। कुछ चोट वगैरा लगने की भी स्थिति बन रही है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8
धनु – पॉजिटिव- अगर किसी नवीन वस्तु अथवा नई गाड़ी की खरीदारी संबंधी योजना बनी हुई है तो आज उसपर तुरंत अमल करें। बच्चों की किसी उपलब्धि से घर में खुशी भरा माहौल रहेगा। किसी धार्मिक उत्सव में जाने का भी प्रोग्राम बन सकता है।
नेगेटिव- कोई अचानक अनावश्यक खर्चा सामने आ सकता है। इसलिए सभी कार्य को करते समय बजट अवश्य बनाएं। कभी-कभी मनोनुकूल काम ना होने से आप काफी असहज हो जाएंगे। अपने आत्म बल और आत्मविश्वास को कम ना होने दें।
व्यवसाय- आज बिजनेस में कोई मन मुताबिक कांटेक्ट मिलने की संभावना है। अपने काम पर पूरी तरह ध्यान दें। आपको मेहनत के मुताबिक नतीजे हासिल होंगे। नौकरी में कोई बोनस या तरक्की हो सकती हैं।
लव- व्यस्तता के बावजूद कुछ समय पारिवारिक लोगों के साथ भी व्यतीत करें। इससे आपसी संबंध मधुर होंगे। तथा एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना भी बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- कभी-कभी ज्यादा मेहनत और तनाव की वजह से ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की समस्या बढ़ सकती हैं। कुछ समय अपने स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों को बरतने में भी लगाना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6
मकर – पॉजिटिव- आज आपको अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार संबंधी कई सुअवसर प्राप्त होंगे। इसलिए किसी भी फोन कॉल आदि को नजरअंदाज ना करें। मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों पर विशेष ध्यान देना लाभदायक साबित होगा।
नेगेटिव- इस समय कुछ भविष्य संबंधी योजनाएं अधर में लटक सकती हैं। दूसरों से उम्मीद करने की बजाय अपनी काबिलियत पर ही भरोसा रखना जरूरी है। कोई दोस्त व रिश्तेदार आपकी भावनाओं का गलत फायदा उठा सकता है।
व्यवसाय- संपर्क सूत्रों को और मजबूत करें। बाहरी गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान दें। नौकरीपेशा लोगों का कोई प्रोजेक्ट निरस्त हो सकता है। जिस वजह से उन्हें दोबारा मेहनत करनी पड़ेगी। धैर्य रखें।
लव- किसी प्रकार का निर्णय लेने में जीवन साथी की सलाह व सहयोग आपके लिए लाभदायक रहेंगे। प्रेम प्रसंग में भावनात्मक नज़दीकियां और अधिक पड़ेंगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य कुछ नंबर नरम रहेगा। कमजोरी और मनोबल में कमी महसूस होगी।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3
कुंभ – पॉजिटिव- आज रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण काम संपन्न होने की उचित संभावना है। अपने कार्यों को पूरी मेहनत और निष्ठा से करें, आपको अवश्य ही सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। सामाजिक गतिविधियों में भी आपका विशेष स्थान रहेगा।
नेगेटिव- आपके कुछ नजदीकी मित्र अथवा रिश्तेदारी ही आप के खिलाफ कुछ अफवाहें फैला सकते हैं। इसलिए सावधान रहें। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपने लक्ष्य को आंखों से ओझल ना होने दें। यात्रा करते समय अपने सामान का विशेष ध्यान रखें।
व्यवसाय- नौकरी में अधिकारी आपके काम से संतुष्ट होकर पदोन्नति दे सकते हैं। व्यवसाय अथवा कामकाज को लेकर कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें। किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन आपके लिए उत्तम रहेगा।
लव- घर में सुख शांति का माहौल रहेगा। व्यर्थ के प्रेम संबंध आपकी पारिवारिक जीवन में जहर खोल सकते हैं।
स्वास्थ्य- छोटी सी समस्या को लेकर तनाव रहेगा। जिसकी वजह से सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती है।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 4
मीन – पॉजिटिव- किसी मित्र या रिश्तेदार के प्रति गलतफहमी दूर होगी। परिस्थितियां धीरे-धीरे आप के पक्ष में हो रही हैं, लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जी तोड़ मेहनत करें। व्यस्तता के बावजूद आप अपने घर परिवार को भी उचित समय देंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि क्रोध और आवेश में आकर आप अपना बना बनाया काम बिगाड़ सकते हैं। आर्थिक दिक्कतें और परेशानियां आपके काम में आड़े आएंगी। बिना वजह दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें, अन्यथा आपकी आलोचना और निंदा हो सकती हैं।
व्यवसाय- आज व्यवसायिक स्थल पर सचेत रहने की जरूरत है, सहकर्मी का असहयोग आप को मुश्किल में डाल सकता है। हालांकि आपको अपनी मेहनत और परिश्रम का उचित प्रतिफल हासिल होग। सरकारी सेवारत व्यक्ति कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने से कुछ तनाव में रहेंगे।
लव- दांपत्य संबंधों में मधुरता रहेगी। आपके मुश्किल समय में जीवन साथी का पूर्ण सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा।
स्वास्थ्य- वाहन चलाते समय किसी प्रकार की भी लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है। तथा ट्रैफिक संबंधी नियमों का उल्लंघन ना करें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3


