
24 दिसंबर का राशिफल:मिथुन और कन्या राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगी ग्रहों की स्थिति, बढ़ सकती है कुंभ वालों की इनकम






24 दिसंबर, शुक्रवार के ग्रह-नक्षत्र चार राशियों के लिए शुभ हैं। आज वृष राशि वाले लोगों को परेशानियों से राहत मिलेगी। मिथुन और कन्या राशि वाले लोगों के लिए ग्रहों की स्थिति अनुकूल रहेगी। वहीं कुंभ राशि वाले लोगों को कामयाबी मिलेगी। साथ ही इनकम बढ़ने के भी योग हैं। इनके अलावा मेष, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर और मीन राशि वाले लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा। इन 8 राशियों के लोगों को जॉब और बिजनेस में थोड़ा संभलकर रहना होगा।
12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव- आसपास का वातावरण अनुकूल बना रहेगा। स्वयं को ऊर्जावान और प्रफुल्लित महसूस करेंगे। निजी और पारिवारिक गतिविधियों के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई अथवा करियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
नेगेटिव- फाइनेंस संबंधी कार्यों में थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है।किसी बाहरी व्यक्ति की वजह से आपको धन संबंधी नुकसान हो सकता है। मित्रों अथवा संबंधियों के साथ किसी भी वाद विवाद को ज्यादा महत्व देने की बजाय अपने कार्यों में ही व्यस्त रहें।
व्यवसाय- बिजनेस के कामों में परेशानियां बनी रहेंगी। फिर भी आपको मेहनत और कार्य क्षमता के अनुभव परिणाम हासिल होंगे। सिर्फ थोड़ा संघर्ष बना रहेगा। ऑफिस में बॉस और अधिकारियों के साथ संबंध खराब न होने दें।
लव- पति-पत्नी में एक दूसरे के प्रति प्रेम और विश्वास की भावना रहेगी। प्रेम संबंध मर्यादा पूर्ण रहेंगे।
स्वास्थ्य- सिर्फ अत्यधिक थकान की वजह से कमजोरी और सिरदर्द रह सकते हैं। उचित आराम भी लेना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- गहरा पीला, भाग्यशाली अंक- 9
वृष – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही समस्याओं का हल मिलने से राहत मिलेगी। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय अवश्य व्यतीत करें इससे सुकून रहेगा। घर में मेहमानों के आगमन से चहल-पहल रहेगी।तथा रिश्तो में और अधिक नज़दीकियां बढ़ेगी।
नेगेटिव- दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप ना करें तथा व्यर्थ के वाद विवादों से दूर रहे। बेहतर होगा कि ज्यादा मेल मिलाप ना रखते हुए अपने कार्यों पर ही ध्यान दें। अपनी कोई भी योजना किसी के समक्ष सार्वजनिक ना करें।
व्यवसाय- वर्तमान बिजनेस संबंधित कोई नया काम शुरू करने के लिए योजनाएं बनेंगी। मशीनरी और लोहे संबंधित बिजनेस में किसी तरह की दिक्कत भी आ सकती है। कोई ऑफिशियल यात्रा करने का प्रस्ताव आएगा जो बेहतरीन रहेगा।
लव- घर परिवार में सुखद और शांति पूर्ण माहौल रहेगा। विवाहेतर संबंधों से दूर रहें।
स्वास्थ्य- व्यस्तता की वजह से अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें तथा व्यवस्थित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5
मिथुन – पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है, इसका उचित सदुपयोग करें। इसलिए अपने हाथ में आई हुई किसी भी उपलब्धि को हासिल करने में देर ना करें। आपका व्यक्तित्व और प्रभावशाली वाणी दूसरों पर उत्तम छाप छोड़ेंगे।
नेगेटिव- भाई-बहनों के साथ किसी व्यक्तिगत मामले को लेकर कहासुनी हो सकती हैं।संबंधों में खटास ना आने दे। अगर स्थान परिवर्तन संबंधी कोई योजना बना रहे हैं, तो अभी उस पर और अति गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।
व्यवसाय- व्यवसायिक कामों के लिए समय बहुत ज्यादा अनुकूल तो नहीं है। लेकिन किसी अनुभवी इंसान से मुलाकात और उसकी सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। कार्यक्षेत्र में गए बदलाव के नतीजे आने वाले कुछ दिन में मिलेंगे। इसलिए धैर्य रखें।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित तालमेल बना रहेगा।परिवार के साथ कोई मनोरंजक प्रोग्राम भी बनेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु फिर भी स्वास्थ्य की सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1
कर्क – पॉजिटिव- प्रॉपर्टी अथवा किसी पॉलिसी में निवेश करने के लिए अनुकूल समय है। आप अपने आत्मविश्वास व मनोबल के सहारे किसी विशेष लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सक्षम रहेंगे। घर के बुजुर्गों का स्नेह एवं आशीर्वाद घर परिवार पर बना रहेगा।
नेगेटिव- कोई भी निर्णय लेते समय प्रैक्टिकल होना जरूरी है। भावना प्रधान होने की वजह से कोई छोटी सी नकारात्मक बात भी आपको व्यथित कर सकती हैं। कुछ समय बच्चों के साथ भी व्यतीत करना उनके मनोबल को बढ़ाएगा।
व्यवसाय- इस समय अपनी व्यवसायिक कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाएं। नया एग्रीमेंट मिल सकता है, लेकिन उसकी शर्तों पर पूरी तरह अध्ययन कर लें। युवा वर्ग अपने करियर को लेकर कोई खुशखबरी हासिल करेंगे।
लव- पारिवारिक मामलों में दूसरों का हस्तक्षेप व्यवस्था को खराब कर सकता है। अपने व्यवहार को संयमित तथा सकारात्मक बनाकर रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु योग और व्यायाम पर विशेष रूप से ध्यान देना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 4
सिंह – पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। सामाजिक स्तर पर आपको एक नई पहचान हासिल होने वाली है, इसलिए अपने जन संपर्कों का दायरा बढ़ाए। काम का बोझ तो अधिक रहेगा, परंतु सफलता मिलने से थकान हावी नहीं होगी।
नेगेटिव- अनावश्यक खर्चे बने रहेंगे तथा किसी पड़ोसी के साथ बहस जैसी स्थिति बन सकती है।जिसकी वजह से दिनचर्या अस्त-व्यस्त भी रहेगी। परिस्थितियों को तनाव की बजाए धैर्य और संयम से सुलझाएं। अपनी उपलब्धियों का ज्यादा दिखावा ना करें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में स्टाफ और सहयोगियों का उचित सहयोग रहेगा। लेकिन सभी गतिविधियों पर पूरी नजर रखना जरूरी है। नौकरीपेशा लोग सरकारी मामले में फंस सकते हैं, इसलिए हर काम सावधानी से करें।
लव- परिवारजनों के साथ कोई धार्मिक यात्रा संभव है। प्रेम प्रसंगों में भी नज़दीकियां बढ़ेंगे।
स्वास्थ्य- जोड़ों में दर्द आदि की समस्या बढ़ेगी। गैस और बादी वाली चीजों के सेवन से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
कन्या – पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। समय का उचित सदुपयोग करें। संतान की किसी उपलब्धि से सुकून और खुशी मिलेगी। घर के रखरखाव संबंधी वस्तुओं की खरीदारी भी संभव है। आपका सहयोगात्मक व्यवहार परिवार तथा समाज में मान सम्मान बनाकर रखेगा।
नेगेटिव- कभी-कभीआप अपने गुस्से तथा एगो की वजह से अपने बनते कार्य खराब भी कर सकते हैं। दिखावे की प्रवृत्ति से दूर रहे। अपने व्यवहार को सहज बनाकर रखें। प्रॉपर्टी अथवा वाहन से संबंधित लोन लेने से पहले पुनः विचार विमर्श करना जरूरी है।
व्यवसाय- बिजनेस को लेकर पिछले कुछ समय से आर्थिक दिक्कतों की वजह से काम रूके हुए थे, उन्हें दोबारा शुरू करने का उचित समय है। इस समय नए प्रभावशाली संपर्क भी बनेंगे जो आपके लिए सहायक साबित होंगे। ऑफिस का माहौल भी सकारात्मक रहेगा।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में नज़दीकियां बढ़ेंगे। विवाह योग्य सदस्य के लिए अच्छा रिश्ता आने की भी संभावना है।
स्वास्थ्य- अनियमित दिनचर्या की वजह से कब्जियत व गैस की समस्या बढ़ सकती हैं। हल्का व सुपाच्य खानपान ले तथा योगा अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7
तुला – पॉजिटिव- आज दिन का अधिकतर समय घर के कार्यों में ही व्यतीत हो जाएगा। आप अपने आत्मविश्वास तथा सूझ बूझ द्वारा परिस्थितियों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। युवा वर्ग अपनी पढ़ाई व करियर से संबंधित गतिविधियों को गंभीरता से लेंगे।
नेगेटिव- दोस्तों अथवा बाहरी लोगों की बातों में आकर आप अपना नुकसान भी कर सकते हैं। बेहतर होगा कि अपनी योग्यता पर ही विश्वास रखें। रिश्तो को बचाने के लिए अपने व्यवहार में समय अनुसार लचीलापन लाना जरूरी है।
व्यवसाय- इस समय मीडिया और मार्केटिंग संबंधी जानकारियां बढ़ाने के योग हैं। बिजनेस में एडवर्टाइजमेंट बढ़ाने से कार्यप्रणाली में सुधार होगा। नौकरीपेशा लोगों पर अतिरिक्त कार्यभार का तनाव बना रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर नोकझोंक रहेगी। शांतिपूर्ण तरीके से समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करें।
स्वास्थ्य- कोई पुरानी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी दुबारा उठ सकती है। जिसकी वजह से कुछ चिंतित रहेंगे। अपना उत्तम इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
वृश्चिक – पॉजिटिव- अपने व्यक्तित्व और दिनचर्या में बदलाव लाने संबंधी प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। जिसकी वजह से मानसिक सुकून रहेगा। किसी धार्मिक व्यक्ति से मुलाक़ात द्वारा आपको अपने व्यक्तिगत निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
नेगेटिव- परंतु व्यक्तिगत कार्यों के साथ-साथ घर परिवार पर भी ध्यान देना जरूरी है। इस समय बच्चों की गतिविधियों और संगति पर भी पैनी नजर रखना जरूरी है। अपनी महत्वपूर्ण वस्तुओं की संभाल बहुत ध्यान से करें, नुकसान होने की स्थिति बन रही है।
व्यवसाय- बिजनेस बढ़ाने संबंधी योजनाएं बनेगी और काफी हद तक सफलता भी हासिल होगी। अपनी गतिविधियों को किसी से शेयर न करें। शेयर बाजार और स्टॉक मार्केट में बहुत ही सावधानी से पैसा निवेश करें।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। किसी प्रिय मित्र से मुलाकात पुरानी बीती बातों को और अधिक मधुर बनाएगी।
स्वास्थ्य- आपका आत्मविश्वास तथा सकारात्मक सोच आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखेंगे। कुछ समय प्रकृति के साथ भी जरूर लगाएं।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 2
धनु – पॉजिटिव- पारिवारिक किसी समस्या का समाधान मिलने से चिंता दूर होगी और आप अपने कार्यों के प्रति उचित ध्यान दे पाएंगे। किसी अनुभवी तथा वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह व सहयोग भी आपके लिए लाभदाई रहेगा। घर में कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजना बनेगी।
नेगेटिव- कोई भी निर्णय जल्दबाजी और लापरवाही में ना लें, वरना नुकसान हो सकता है। इसलिए संयम रखना बहुत ही जरूरी है। बच्चों के परेशानियों को शांतिपूर्ण तरीके से समझाएं। कार्य को आगे टालने का प्रयास ना करें।
व्यवसाय- बिजनेस के लिए समय ज्यादा अनुकूल नहीं है। कोई भी डील फाइनल करते समय उसके सभी पहलुओं पर सोच विचार अवश्य कर ले। जल्दबाजी में लिए गए निर्णय नुकसानदेह रहेंगे। इस समय टैक्स संबंधी फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें।
लव- वैवाहिक संबंधों को भी भरपूर समय दें। घर के देखरेख तथा व्यवस्था के लिए भी कुछ समय निकालना जरूरी है।
स्वास्थ्य- सर्वाइकल व कंधों का दर्द परेशान करेगा। योगा और व्यायाम पर पूरा ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1
मकर – पॉजिटिव- अनुभवी व्यक्तियों के साथ अथवा धार्मिक गतिविधियों में कुछ समय जरूर व्यतीत करें। आप मानसिक रूप से सकारात्मक महसूस करेंगे। भूमि संबंधी कोई विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है। बच्चों से संबंधित कोई शुभ सूचना भी मिलेगी।
नेगेटिव- दोपहर बाद ग्रह स्थितियां कुछ बाधाएं उत्पन्न कर सकती है। बेहतर होगा कि अपने महत्वपूर्ण कार्यों की उचित रूपरेखा बना ले। किसी की गलत सलाह पर अमल करना आपके लिए नुकसान देह रहेगा। इसलिए कोई भी निर्णय सोच समझ कर ले।
व्यवसाय- बिजनेस में किसी भी तरह की रिस्क न लें और न ही कहीं निवेश करें। थोड़ी सी सावधानी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। अगर कार्य क्षेत्र में कुछ परिवर्तन लाने का प्लान है, तो समय उत्तम है।
लव- जीवनसाथी तथा परिवारजनों के सहयोग से किसी समस्या का समाधान मिलेगा। आपसी संबंधों में भी नज़दीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- मानसिक तथा शारीरिक रूप से आप स्वयं को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे। मनोबल भी बना रहेगा।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3
कुंभ – पॉजिटिव- घर के बुजुर्गों तथा वरिष्ठ लोगों के अनुभव तथा मार्गदर्शन का अनुसरण करें। आपको बेहतरीन कामयाबी मिलेगी। आय के मार्ग भी प्रशस्त होंगे। युवाओं को अपने कैरियर संबंधी कोई शुभ समाचार मिलने से राहत मिलेगी।
नेगेटिव- दूसरों के मामले में उलझने के बजाय अपने कार्यों में ही व्यस्त रहें। क्योंकि इसका नकारात्मक असर आप की कार्य क्षमता पर पड़ सकता है। जमीन जायदाद संबंधी किसी भी प्रकार का कर्जा लेने के लिए समय अनुकूल नहीं है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां यथावत ही रहेंगे। पार्टनरशिप संबंधी कामों में पुरानी बातों को तूल न देकर वर्तमान गतिविधियों में ध्यान केंद्रित रखें, इससे व्यवसाय में सुधार आएगा। ऑफिस में आपकी कोशिशों से अनुकूल वातावरण बना रहेगा।
लव- परिवार में सुख शांति भरा माहौल रहेगा।प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नज़दीकियां बढ़ेंगे।
स्वास्थ्य- अत्यधिक काम के साथ-साथ भरपूर आराम भी लेना जरूरी है। कुछ समय प्रकृति के सानिध्य में व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2
मीन – पॉजिटिव- रोजमर्रा की दिनचर्या में कुछ परिवर्तन लाने के लिए अपनी रुचि पूर्ण कार्यों को भी समय दें। जिससे आपको आत्मिक खुशी महसूस होगी। वरिष्ठ तथा अनुभवी लोगों के सानिध्य में आपको कई व्यवहारिक जानकारियां सीखने को मिलेंगे।
नेगेटिव- इस समय किसी भी तरह का रिस्क ना लें और ना ही किसी वाद-विवाद में पड़े। इससे मामला बढ़ सकता है। किसी भी यात्रा को स्थगित रखें। विद्यार्थी अपने पढ़ाई के प्रति ज्यादा ध्यान दें तथा व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रहें।
व्यवसाय- बिजनेस में वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान देने की जरूरत है। ये वक्त अपने रुके हुए कामों को गति देने के लिए अनुकूल है। मार्केटिंग संबंधी कामों में फायदेमंद स्थिति बन रही है।
लव- कुछ समय परिवार जनों के साथ मनोरंजक गतिविधियों में व्यतीत करने से घर में खुशनुमा माहौल रहेगा। प्रेम प्रसंग में भी मधुरता आएगी।
स्वास्थ्य- घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी। इस समय उन्हें उचित देखभाल की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3


