Gold Silver

आशा बोली- वक्त की पुकार पर पर्यावरण को बचाने हेतु अधिक से अधिक लगाए पौधे

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ लायंस क्लब यूनिवर्सल एवं लायंस क्लब ऊर्जा के संयुक्त बैनर तले पौधरोपण का कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आई.जी.एन.पी कालोनी बीकानेर में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में अर्चना थानवी विप्र प्रदेश सचिव, आशा पारीक जिला अध्यक्ष, अर्चना आर. थानवी महामंत्री, सोनल पारीक उपाध्यक्ष, पुर्णीमा थानवी कोषाध्यक्ष, मधु शर्मा उपाध्यक्ष, अनामिका शर्मा संगठन मंत्री, भारती अरोड़ा, भवानी जाजड़ा जिला मंत्री, सविता शर्मा, ऋषिराज थानवी अध्यक्ष लायंस क्लब यूनिवर्सल रविंद्र जोशी सचिव, रवि व्यास पारीक कोषाध्यक्ष आदि सब ने मिलकर 150 पेड़ लगाये । इस मौके पर आशा पारीक ने कहा कि वक्त की पुकार पर पर्यावरण को बचाने हेतु अधिक से अधिक पौधे लगायें । उन्होंने आगे बताया कि बीकानेर में लगभग 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य है उसी के तहत आज 200 पोधे लगाये है ।. शाला के प्रधानाचार्य दिपक खत्री ने विश्व में बढती पर्यावरण समस्या से अवगत करवाते हुए प्रत्येक विद्यार्थी को एक पौधा लगाने की आवश्यकता बताई । युनिवर्सल अध्यक्ष ऋतुराज थानवी ने पौधों का महत्व बताते हुए शाला परिवार का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर शाला में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को केलों का वितरण किया गया

Join Whatsapp 26