माहेश्वरी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान कल

माहेश्वरी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान कल

बीकानेर। ”सेठ गिरधरदास जनमोहनदास मूंधड़ा पुरस्कार का जिलास्तरीय समारोह 12 जनवरी को टाऊन हॉल में आयोजित होगा। मीडिया प्रभारी पवन राठी ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह की व्यवस्थाओं के लिये मण्डल के अध्यक्ष नारायण बिहाणी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बिहाणी ने बताया कि समारोह में बीकानेर के अलावा नोखा, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, खाजूवाला, लूणकरणसर, नापासर के होनहार बच्चों का सम्मान किया जाएगा। मण्डल उपाध्यक्ष किशन चाण्डक ने बताया कि मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी,विशिष्ट अतिथि सेठ गिरधारीलाल बिहाणी सनातन धर्म शिक्षा ट्रस्ट, श्रीगंगानगर के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी,स्वागताध्यक्ष उद्योगपत्ति शशिमोहन मून्दड़ा तथा मुख्य वक्ता न्यूरो सर्जन डॉ अनंत राठी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोखा पालिका पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास झंवर करेंगे। मण्डल मंत्री गोपाल कृष्ण मोहता ने बताया कि सम्मान समारोह में सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी, स्नातक व स्नातकोत्तर के अलावा प्रोफेशनल कोर्स सीए, आईसीडब्ल्यूए, सीएस, एमबीए, बीई, बीटेक, एमबीबीएस, एमएस एमडी, बी-फार्मा, एम-फार्मा, एलएलबी, एलएलएम, पीएचडी, बीएड, एमएड इत्यादि में समाज को गौरवमय स्थान प्रदान किया जाएगा। बैठक में मनोज बिहाणी, भवानी शंकर राठी, रामकुमार राठी, राजेश बिन्नाणी,दाऊ बिन्नाणी, रामकिशन राठी, मगनलाल चाण्डक, राजेश झंवर आदि सभी सदस्य उपस्थित थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |