
मनोनीत पार्षदों का सम्मान समारोह: अनिल कल्ला बोले – आमजन की सेवा के हर समय तैयार हूँ






बीकानेर। मरूधरा यूथ ब्रिगेड बीकानेर के द्वारा नगर निगम, बीकानेर के मनोनीत पार्षदगण का एक सम्मान समारोह सर्वोदय बस्ती स्थित मोर पंख भवन, बीकानेर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर के महासचिव व राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला मौजूद रहे तथा कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि युवा उद्यमी कमल कल्ला व मेहमान-ए-खुसूसी असंगठित कामगार कांग्रेस बीकानेर के जिला अध्यक्ष जाकिर नागौरी थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव एडवोकेट मोहम्मद असलम ने की। कार्यक्रम का संचालन कँुवर नियाज मुहम्मद एडवोकेट ने किया।
कार्यक्रम में मनोनीत पार्षद नितिन वत्स, आजम अली, जावेद खांन, मनोज किराडू, प्रदीप कुमार नायक, विनोद कोचर, हाजी मोहम्मद असलम, राजेश आचार्य, किशन तंवर, पार्षद प्रतिनिधि बलवेश चांवरिया का माला व शाफा पहनाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कल्ला ने कहा कि मनोनीत पार्षद आमजन की समस्याओं का समाधान करवाएगंे तथा जनता की परेशानीयों का हल करने की कोशिश करेगें मैं आमजन की सेवा के हर समय तैयार हूँ।
विशिष्ठ अतिथि श्री कमल कल्ला ने कहा कि संगठन को मजबूती के लिये पार्षदों को हर वक्त जनता की सेवा के लिये तैयार रहने को कहा।
मेहमान-ए-खुसूसी जाकिर नागौरी ने कहा कि बीकानेर नगर निगम में अभी भाजपा का बोर्ड है तथा मनोनीत पार्षदो की ज्यादा जिम्मेदारी बनती है आप सभी मिलकर कार्य करे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट मोहम्मद असलम ने अपने उद्वबोधन मे कहा कि मनोनीत पार्षद युवा वर्ग के है तथा इनके कार्यो से जनता को लाभ मिलेगा व कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी।मरूधरा यूथ ब्रिगेड के प्रवक्ता एन.डी. कादरी ने आये हुवे अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर गंगाशहर में निर्णाधीन बिल्डिग के गिरने से उसमे दबे श्रमिकों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाने वाली अकरम नागौरी सहित नव युवको की टीम का भी माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में श्रीमती आशा स्वामी, मोहम्मद अली सुलेमानी, रमजान कच्छावा, अता हुसेन, विजय कुमार व्यास, डा. हेदर जुनेजा, मुजीब खिलजी, एडवोकेट समसाद अली, खेर मोहम्मद (लाल खां), संजय खांन, जितेन्द्र बिस्सा, बशीर अहमद, बाबू गुर्जर, सलीम रज्जा, सलाउदीन, अब्दूल हमीद, महबुब रंगरेज, एडवोकेट असरफ, अमजद अब्बासी, शरीफ समेजा, हुसेन हिन्दुस्तानी आदि उपस्थित रहे।


