Gold Silver

वीरेन्द्र व अभिषेक का किया सम्मान

बीकानेर (नसं)। शहर के दो युवाओं का सम्मान देकर सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय पुष्करणा ब्राह्मण महासंघ के बीकानेर प्रभारी अशोक कुमार छंगाणी ने बताया कि डॉबर आयुर्वेद लिमिटेड की नॉर्थ जोन में टॉपर करने पर वीेरेन्द्र छंगाणी को मसूरी में जोनल टॉपर करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस पर बुधवार को तेलीवाड़ा चौक में रहने वाले शिवरतन छंगाणी के घर पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वीरेन्द्र छंगाणी व बैड मिटन खिलाड़ी अभिषेक छंगाणी को विप्र फाउडेशन के भंवर पुरोहित, कर्मचारी नेता महेश व्यास, वार्ड प्रभारी बुला शिवरतन छंगाणी, संजय जोशी, रवि कलवाणी ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मान दिया गया। इस मौके पर बुला शिवरतन छंगाणी ने कहा कि दोनों बच्चों ने हमारे कुल का नाम रोशन किया है। दोनों के कामयाबी में बीकाने वासियों का बड़ा योगदान है आगे भी शहरवासियों का आर्शीवाद ऐसे ही मिलते रहे।

Join Whatsapp 26