विवि की वरियता में आने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान - Khulasa Online विवि की वरियता में आने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान - Khulasa Online

विवि की वरियता में आने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बजसि रामपुरिया लॉ महाविद्यालय में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा जारी विधि प्रथम,द्वितीय तथा एलएलएम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परिणाम में महाविद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम पर एक प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय की वरियता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले तथा प्रथम श्रेणी प्राप्त 60 से अधिक विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ अनंत जोशी द्वारा जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखित पुस्तक हिन्दुस्तान की कहानी तथा कलम देकर सम्मानित किया गया। जोशी ने बताया कि महाविद्यालय का परिणाम शानदार रहा है तथा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की वरियता में अपना उच्च स्थान बनाकर गौरवान्वित किया है। विधि प्रथम वर्ष में महाविद्यालय के छात्र कपिल शर्मा ने 67.9 के साथ प्रथम,अदिति किराडू. ने 66.3 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा नेनाराम बेलदार ने 65.8 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विधि द्वितीय वर्ष में देवयानी शर्मा ने 65.94 प्रतिशत के साथ प्रथम, प्रेरणा पारीक ने 64.22 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा विशाल करनाणी ने 64.05 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलएलएम प्रथम में पूजा कोठारी ने 67.75 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, दीपाली भटनागर ने 66.5 के साथ द्वितीय तथा निकिता राठी ने 65.75 के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलएलएम द्वितीय वर्ष में धीरज चायल ने 69.78 प्रतिशत के साथ प्रथम तथा नवरतन सिंह राठौड. ने 64.11 प्रतिशत के साथ वरियता में स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के मानद सचिव सुनील रामपुरिया ने भी सभी सम्मानित और सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा इस हेतु सभी विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय स्टाफ को बधाई दी। कार्यक्रम में व्याख्याता डॉ. रीतेश व्यास, डॉ. बालमुकन्द व्यास, डॉ. शराफत अली, डॉ. राकेश धवन, सुरेश भाटिया, डॉ प्रीति कोचर,भरत जाजडा,श्याम नारायण रंगा,विजय प्रकाश मारू, रविन्द्र सिंह, बृज नारायण बिस्सा, कमलेश ओझा,विमल मारू नेे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर विद्यार्थियों को बधाई दी ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26