
पुरानी गिन्नाणी में किया पुलिस अधिकारियों-पत्रकारों का सम्मान,देखे विडियो





बीकानेर। कोरोना से बचाव के लिए सदर थाना इलाके में मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों का सम्मान किया गया। सदर थाना क्षेत्र के केसर देसर कुएं पर मोहल्लेवासियों ने सभी पुलिसकर्मियों ओर तीन पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एडवोकेट लीलाधर भाटी ने एडिशनल एसपी पवन भदौरिया का तथा श्रवण सिंह ने एसएचओ सदर महावीर प्रसाद का स्वागत किया। समाजसेवी श्याम भाटी द्वारा सभी पुलिसकर्मियों का शॉल देकर स्वागत किया। साथ मोहल्ले के तीन पत्रकारों खुलासा न्यूज़ के कुशाल सिंह मेड़तिया,पत्रकार महेंद्र मेहरा व मोहन कड़ेला को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इसके अलावा पुलिसकर्मी अशोक,अरुण,जगदीश,गोविंद,लक्ष्मण सिंह,तेज सिंह,अश्मित सिंह,हैड कांस्टेबल ओम प्रकाश,लालचंद, रामचरण, विनोद कुमार, ओमप्रकाश का भी अभिनंदन किया गया।
पुलिस ने निकाला पैदल मार्च
सदर थाना इलाके के पुरानी गिन्नानी के कई मोहल्लों में पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकाला गया। जिसमें सभी मोहल्ले वासियों ने सभी पुलिसकर्मियों का तालियों व थालियां बजाकर तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व समस्त पुलिसकर्मियों का आभार प्रकट किया ।इस महामारी में जिस तरीके से वह डटे रहे मोहल्ले में लोक डाउन की पालना करवाई व सभी के साथ अच्छा वार किया । इस मौके पर मोहल्ले के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में सीओ सदर पवन भदोरिया ने सभी मोहल्ले वासियों से अपील की कि जिस तरीके से आप इन 50 दिनों में घर में रहकर संयमित व्यवहार किया। वैसे ही आगे भी सरकारी एडवाजरी का पालन कर सुरक्षित व स्वस्थ रहे।
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम के दौरान मोहल्ले के मोहन सिंह,भुवनेश भाटी,गणपत सिंह,सुखदेव,आनंद सिंह,गजेंद्र सिंह,श्रीराम भाटी,गिरधारी,नंदलाल भाटी,संजय परिहार,श्रवण सिंह राणा,हेमंत कच्छावा, केदार, रमेश, नरेंद्र भाटी, मालचंद,शिव भाटी सहित मोहल्ले के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

