
डॉ गुंजन सोनी का किया सम्मान





बीकानेर। उपभोक्ता जागरण मंच की ओर से सोमवार को मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ गुंजन सोनी का उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिये सम्मान किया। मंच के संस्थापक चेयरमैन खुशालचंद व्यास की अगुवाई में श्यामसुन्दर व्यास,महासचिव सत्यनारायण शर्मा,महासचिव जयशंकर मिश्रा,सुल्तान सिंह ने माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया तथा नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानाचार्य के रूप में की सेवाओं को अनुकरणीय बताया। व्यास ने कहा कि डॉ सोनी के नेतृत्व में पीबीएम परिसर में सुधार हुआ है और आने वाले समय में भी बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे। इस मौके पर डॉ सोनी ने संस्था का आभार जताया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



