
पांचू के कोरोना योद्धाओं का सम्मान






बीकानेर। कोरोना महामारी के अन्तर्गत किसनासर विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष सुखसिंह, बजरंग दल किसनासर के संयोजक प्रहलाद सिंह व बजरंग दल कार्यकर्ता अशोकसिंह, त्रिलोकसिंह,पवन कुमार, अमरसिंह, तेजूसिंह, लालसिंह की ओर से पांचू अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ तथा पूरी पुलिस टीम व सफाई कर्मियों का सम्मान किया। अध्यक्ष सुखसिंह ने बताया कि कोरोना की लड़ाई में डॉक्टर,पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी की टीम अपनी जान पर खेल कर ड्यूटी कर रहे है। जिसके कारण कोरोना संक्रमण से बचाव है। इनको सैल्यूट है। पुलिस थानाधिकारी का शॉल ओढ़ाकर व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।


