
धूपड़ का सम्मान






बीकानेर। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार जागृति विकास संस्था की बैठक अध्यक्ष कृष्ण कुमार डांवर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें समाज के उत्थान,विकास,समाज में व्याप्त कुरितियों को दूर करने पर विचार विमर्श कि या गया। इस मौके पर पीबीएम में रेन बसेरा व जल सेवा की सेवा करने वाले श्यामसुन्दर धूपड़ का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। बैठक में कोषाध्यक्ष श्रवण कुकरा,मंत्री गोवर्धन मौसुण,ब ंशीधर,मुकेश,कुलदीप,राजेश,मदन,राजू,महावीर आदि गणमान्य व्यक्ति समाज के उपस्थित रहें।


