
जयपुर में युवती की ऑनर किलिंग या प्रेम-प्रसंगमें हत्या !





जयपुर में 18 साल की मृतक युवती की पहचान 13 दिन बाद भी नहीं हो पाई है। युवती की किसी ओर जगह हत्या कर शव कालवाड़ इलाके में फेंका गया था। पुलिस टीमें प्रेम-प्रसंग में हत्या के अलावा अब ऑनर किलिंग के एंगल पर भी जांच कर रही है। ऑनर किलिंग में जांच के पीछे कारण ये है कि पिछले 13 दिनों में हुलिया जारी करने के बाद एक भी आदमी ने पुलिस से संपर्क नहीं किया है।
एसएचओ पन्नालाल जागिड़ ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में हत्या के साथ ही ऑनर किलिंग के एंगल पर भी पुलिस टीमें जांच कर रही है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि लड़की की उम्र करीब 18 साल है। गला रेतकर हत्या के दौरान युवती के हत्यारे से संघर्ष के सबूत मिले है। हत्यारे ने युवती को जिस जगह मारा, वहीं उसके चेहरा बिगाड़ने के लिए भारी वस्तु से वार किए। हत्या में एक ही व्यक्ति शामिल है। युवती के शव को फेंकने के लिए उसे दो तौलिया यूज किए। एक तौलिए से हाथ बांधे तो दूसरे से पैर बांधे गए। किसी वाहन में शव को रखकर यहां लाया गया। सुनसान जगह देखकर ग्रेवल रोड पर ही हत्यारा शव फेंककर फरार हो गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं
एसएचओ पन्नालाल जागिड़ ने बताया कि युवती की लाश मिलने से करीब 2-3 घंटे पहले उसकी हत्या की गई थी। मृतका के हाथ की कलाई पर G लिखा हुआ है। युवती की हत्या के समय स्लेटी कलर की टी-शर्ट और नीले रंग की फूल की पत्तियां बनी काले कलर का पजामा पहन रखा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि युवती हेब्यूचल है, लेकिन उसके साथ रेप नहीं हुआ है।


