बीकानेर सं./ में ऑनर किलिंग : दोस्त की बहन से की शादी, साले ने दोस्तों संग मिलकर की हत्या

बीकानेर सं./ में ऑनर किलिंग : दोस्त की बहन से की शादी, साले ने दोस्तों संग मिलकर की हत्या

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दोस्त की बहन को भगाकर शादी करने वाले युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि वारदात को अंजाम उसके साले ने ही दी है। उसने अपने दोस्तों की मदद से मार डाला और शव को खेत में फेंक दिया। ऑनरकिलिंग के इस मामले से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला चूरू के राजगढ़ इलाके का है। पुलिस ने ऑनर किलिंग का मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

लव मैरिज की सजा एक युवक को मौत से चुकानी पड़ी। पत्नी के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी। शव को एक खेत में ठिकाने लगाकर हत्यारे भाग निकले। थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि लहूलुहान हालत में एक युवक का शव रेलवे अंडर ब्रिज के पास खेत में पड़ा है। उसकी पहचान हरियाणा के सिंघानी गांव निवासी मनीष उर्फ दादा उर्फ मुनेश शर्मा (27) के रूप में हुई। प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया कि गला रेत कर मनीष की हत्या की गई है। मर्डर करने के बाद शव को यहां फेंका गया है।

 
मनीष के चाचा जय भगवान ने पुलिस को बताया कि मनीष ने 11 महीने पहले अपने दोस्त विकास की बहन पूजा को भगाकर शादी की थी। विकास लव मैरिज के बाद से ही मनीष से नाराज चल रहा था। उस समय से ही मनीष को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। मगर इस बात को मनीष गंभीरता से नहीं ले रहा था।

 
थानाधिकारी ने बताया कि मनीष पिछले तीन महीने से दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का काम कर रहा था। नए साल पर अपने गांव सिंघानी आया हुआ था। शनिवार सुबह करीब 10 बजे मनीष अपने दोस्त महेश और एक अन्य के साथ साले विकास से मिलने के लिए सिवानी जाने की कहकर निकला था। रात को महेश ने कॉल कर मनीष के पिता को बताया कि झुंपा के पास किसी होटल में बैठाकर 20 मिनट में आने की कहकर मनीष चला गया। अब तक वापस नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी नहीं लग रहा। मनीष के चाचा जय भगवान ने विकास और उसके दो-तीन अन्य दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |