ऑनर किलिंग का मामला : प्रेम-प्र्रसंग से नाराज पिता ने बेटी का किया मर्डर, पुलिस पहुंची तो कहा- मैंने की हत्या

ऑनर किलिंग का मामला : प्रेम-प्र्रसंग से नाराज पिता ने बेटी का किया मर्डर, पुलिस पहुंची तो कहा- मैंने की हत्या

खुलासा न्यूज। श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग (अफेयर) से नाराज पिता ने अपनी 23 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पिता बेटी के ऊपर बैठ गया और जान निकलने तक गला दबाए रखा। घटना के बाद आरोपी पिता घर के पास बने बाड़े में बैठ गया। पुलिस पहुंची तो पिता ने कहा- हां, मेरी बेटी है। मैंने इसकी हत्या की है। इसका अफेयर चल रहा था जो मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना रविवार सुबह 4 बजे की है। सूरतगढ़ के चक 1 केएसआर में गोमा खान (62) पुत्र शेर खान ने बेटी छीना बानो (23) का मर्डर कर दिया। पड़ोसियों की सूचना के बाद पुलिस सुबह 6 बजे मौके पर पहुंची तो युवती का शव चारपाई पर पड़ा था। वहीं, आरोपी गोमा खान घर के पास ही भेड़-बकरियों के बाड़े में बैठा था। पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया। बेटी आरएएस परीक्षा की तैयारी कर रही थी। सूरतगढ़ सदर थानाधिकारी सुभाष बराला ने बताया कि आज सुबह 6 बजे कार्यवाहक थाना प्रभारी ASI सोहन लाल को घटना की सूचना मिली थी। गांव की सरपंच के पति ओम प्रकाश ने बताया कि गोमा खान ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है। मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई। युवती के शव को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

 

पत्नी को कहा- अब क्यों आई है

 

आरोपी गोमा खान के घर के पास ही भेड़-बकरियों का बाड़ा है। बाड़े में परिवार का एक सदस्य सोता है। बीती रात को बेटे के बाड़े में आने के बाद गोमा खान घर आ गया। एक कमरे में उसकी पत्नी और एक बेटी सो रही थी। वहीं छीना बानो और दूसरी बेटी अलग-अलग कमरे में सो रही थीं। गोमा खान कमरे में सो रही छीना बानो के ऊपर बैठ गया और दम तोड़ने तक गला दबाए रखा। इस दौरान छीना बानो ने बचाव में हाथ-पैर चलाए। इससे उसके पैरों पर रगड़ के निशान पड़ गए। आवाज सुनकर मां बाहर आई तो उससे गोमा खान ने कहा- अब क्यों आई है, मैंने तो इसका क्लेश काट दिया।

 

एक साल से चल रहा था अफेयर

 

छीना बानो RAS परीक्षा की तैयारी कर रही थी। कोचिंग के लिए सूरतगढ़ शहर जाती थी। उसका एक साल से सरदारगढ़ के एक लड़के से अफेयर चल रहा था। इस रिश्ते के लिए दोनों ही परिवार राजी नहीं थे। यहां तक कि परिवार के दबाव में लड़के ने भी मना कर दिया था। लेकिन, छीना बानो परिवार पर लगातार शादी का दबाव बना रही थी। इससे परेशान होकर पिता ने बेटी को जान से मार दिया। आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि शादी नहीं करवाने पर सुसाइड करने की धमकी देकर परेशान कर रही थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |