दशनाम गोस्वामी समाज का सम्मान समारोह,अनेक विभूतियों का अभिनंदन

दशनाम गोस्वामी समाज का सम्मान समारोह,अनेक विभूतियों का अभिनंदन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। दशनाम गोस्वामी सभा समिति राजस्थान के युवा प्रदेशाध्यक्ष विनोद गिरी द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट शैलेंद्र पुरी गोस्वामी का स्थानांतरण खाजूवाला से जायल (नागौर) होने पर अभिनन्दन समारोह रखा गया। युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद गिरी द्वारा साफा पहनाकर ओर मोमेंटो द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट का अभिनंदन किया गया। सोहन पुरी ओर किशोर गिरी पन्नालाल बन,रामेश्वर भारती जोधपुर,मगन गिरी सरपंच,नवनियुक्त शिक्षक अशोक पुरी का भी सम्मान साफा,शॉल ओर माला पहनाकर किया गया। सम्मान समारोह में दशनाम गोस्वामी सभा समिति के बीकानेर जिलाध्यक्ष सोहन पुरी ,किशोर गिरी पूर्व पार्षद, बजरंग पुरी ,जितेन्द्र गिरी (चुरू)अशोक पुरी ,घनश्याम गिरी,भरत गिरी,अमित गिरी और दशनाम गोस्वामी समाज के बंधुओं ने कार्यक्रम में शिरकत की।विनोदगिरी ने समाज के नवयुवकों द्वारा सरकारी विभागों में उच्च पदों में भागीदारी के लिए सभी को प्रोत्साहित किया ओर सभी से आव्हान किया कि समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए नवयुवकों को अपनी शिक्षा के बलबूते ही ये प्रयास करना होगा।इस सम्मान समारोह के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद गिरी ने कहा कि शिक्षा का वर्तमान में बहुत महत्व है । जरूरत मंद विद्यार्थियों को प्रोत्साहन एवं उच्च शिक्षा हेतु सहायता भी दी जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |