
बाफना स्कूल में 12वीं कॉमर्स के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित






खुलासा न्यूज बीकानेर। सीबीएसई द्वारा सत्र 2020-21 के लिए घोषित हुए बारहवीं कक्षा (कॉमर्स) के परिणाम में बाफना स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की है। इस अवसर पर विद्यालय के 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 36 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। बाफना स्कूल के सीईओ डॉ. पी एस वोहरा ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व यूआइटी चेयरमैन महावीर रांका तथा दिल्ली यूनिवर्सिटी की लॉ प्रोफेसर डॉ आरती अनेजा को आमंत्रित किया गया था। समारोह में बारहवीं कक्षा (वाणिज्य वर्ग) में स्कूल टॉपर आरती चांडक (96.8%) को 5100 रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इसके साथ ही शाला प्रबंधन ने वाणिज्य संकाय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित करने का कार्य किया, जिसके कारण शाला की 12वीं कक्षा का परिणाम बेहद शानदार रहा। समारोह में डॉ आरती ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अपनी प्रोफाइल को अपग्रेड करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने सपने बड़े रखने चाहिए तथा उन पर निरंतर कार्य करना चाहिए तो सफलता एक दिन जरूर प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर के विद्यार्थियों के पांव बहुत मजबूत है अगर वे देश विदेश में जाकर के उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं तो वे सफलता जरूर प्राप्त करेंगे।
अपने संबोधन में श्री रांका ने कहा कि बारहवीं कक्षा के बाद यह आपकी नई शुरुआत है जिसमें आपको ही तय करना है कि आपको क्या करना है। आप अपनी रुचि को पंख दीजिए तथा उस पर कार्य कीजिए। अगर सच्चे मन से आपने किसी भी विषय में सफलता हासिल करने के लिए संकल्प लिया है तो आपको सफलता जरुर प्राप्त होगी। कार्यक्रम के अंत में शाला सीईओ डॉ पी एस वोहरा ने सभी आगंतुकों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |