घर का काम निपटा लगती है सेवा कार्य में

घर का काम निपटा लगती है सेवा कार्य में

बीकानेर। एक महिला ही संकट के समय के हालातों को समझ उससे निपटने में पुरूष से पीछे नहीं रहती है। जहां महिला पुलिसकर्मी,महिला चिकित्सकीय स्टॉफ व सफाईकर्मी अपनी जिम्मेदारी समझकर जिस तरह डयूटी निभा रही है। तो वहीं दूसरी ओर घेरलू महिलाओं ने भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए ऐसे लोगों की रक्षा का बीड़ा उठाया है। इनमें से एक है गोलछा मोहल्ला निवासी अनिता गोलछा। जो अपना दैनिक घरेलू कार्य करने के बाद आराम करने की बजाय कोरोना से बचाव के लिये मास्क सिलने का काम कर रही है। उनके पुत्र विशाल गोलछा के अनुसार प्रतिदिन 200 मास्क को सिलने के बाद उनका वितरण किया जा रहा है। इसके लिये जरूरतमंद को उनके घर आने की जरूरत नहीं बल्कि 8078641352 पर फोन करने पर वे संपर्क साध उन तक ये मास्क पहुंचा भी रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |