कल से शुरू होगी होम वोटिंग, 12 सीटों पर 36 हजार से ज्यादा वोटर्स घर बैठे करेंगे वोट

कल से शुरू होगी होम वोटिंग, 12 सीटों पर 36 हजार से ज्यादा वोटर्स घर बैठे करेंगे वोट

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल से है। लेकिन होम वोटिंग की प्रक्रिया कल यानी 5 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण समेत पहले चरण की 12 सीटों पर इस बार 36 हजार से ज्यादा वोटर्स घर बैठे वोट देंगे। इन मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग को 12-डी आवेदन पत्र देकर होम वोटिंग करने का विकल्प चुना था। राज्य निर्वाचन आयोग से जारी शेड्यूल के मुताबिक 12 सीटों पर मतदान दल कल से वोटिंग के लिए घर-घर जाएंगे। ये प्रक्रिया दो चरणों में 16 अप्रैल तक चलेगी। अगर पहले राउंड में वोटर नहीं मिलता है तो टीम दोबारा वोटर्स के घर पर जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान वाले लोकसभा सीटों पर कुल 36,558 वोटर्स ने ने होम वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें 27,536 वरिष्ठ नागरिक और 9,322 दिव्यांग मतदाता हैं। सर्वाधिक 4,957 पंजीकरण सीकर सीट पर हुए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |