
चालान काटने के लिए रोकने लगा होमगार्ड, अनियंत्रित बाइक ने मारी टक्कर,जवान चोटिल






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के रोशनी घर चौराहे पर बेफिक्री से घूम रहे युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो होमगार्ड जवान को ही टक्कर मार दी, जिससे पैर में फेक्चर हो गया। यह टक्कर पीछे से मारी गई, जिससे गंभीर चोट आई है।कोटगेट थाना इलाके के रोशनी घर चौराहे पर होम गार्ड यशवर्द्धन सिंह ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान एक बाइक सवार को रोकने का प्रयाास किया गया। होमगार्ड को देखकर बाइक सवार ने गाड़ी धीमी करने के बजाय तेज कर दी। चालान काटने से बचने के लिए बाइक सवार होम गार्ड को टक्कर मारकर आगे निकल गया। जिसमें होमगार्ड का जवान बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास खड़े अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे संभाला और इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल ले गए। जहां सामान्य पट्टा बांधकर छुट्टी दे दी गई। अभी कई तरह की जांच होनी शेष है। इसके बाद ही आगे का इलाज तय होगा। फिलहाल डॉक्टर्स ने उसे आराम की सलाह दी है। एक पैर में पट्टा बांधा गया है। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में आपस में समझौता कर लिया। थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।बीकानेर में इन दिनों कोरोना के कारण सड़कों पर आवाजाही बहुत कम है। इसके बाद भी जरूरी काम सेे निकलने वालों को रोककर हेलमेट नहीं लगाने के चालान काटे जा रहे हैं।


