Gold Silver

ढाणी में आग लगने से घरेलू सामान हुआ खाक,ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू

बीकानेर। जिले के कोलायत उपखण्ड क्षेत्र के गांव मण्डाल भाटियान में खेत मे बनी ढाणी में अचानक आग गई,जिससे ढाणी में रखा सारा सामान राख हो गया। ग्रामीण उदयसिंह ने बताया कि आज दोपहर में खेत मे बनी हुई तीन ढाणियों में अचानक आग लग गई इस दौरान आसपास के खेत पड़ोसियों ने आग पर काबू पाते हुए एक ढाणी को तो आग से बचा लिया औऱ दो ढाणियों में आग लग गई जिससे घरेलू सामान औऱ दो बोरी ग्वार,तीन बोरी तारामीरा औऱ दो बोरी गेंहू जलकर खाक हो गया। जिससे आर्थिक रूप से ज्यादा नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।

Join Whatsapp 26