Gold Silver

इस तारीख को हो सकती है घरेलू कक्षा की परीक्षाएं,इस कक्षा के विद्यार्थी क्रमोन्नत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार कक्षा एक से पांच तक विद्यार्थियों को क्रमोन्नत किया जाएगा। साथ कक्षा 6,7,9 तथा 11 की परीक्षाओं की भी प्रस्तावित तिथियां घोषित किया गया है।
कक्षा 6-7 की परीक्षा 15 से
इधर कक्षा 6 व 7 की परीक्षा 15 अप्रेल से प्रस्तावित है। हिन्दी विषय की परीक्षा 15 को,अंग्रेजी को 16 को,तृतीय भाषा की 17 अप्रेल,विज्ञान की 19 अप्रेल,सामाजिक अध्ययन की 20 अप्रेल तथा गणित की 22 अप्रेल को परीक्षा होनी है। वहीं कक्षा सात के हिन्दी विषय की परीक्षा 15 अप्रेल को अंग्रेजी,16 अप्रेल को हिन्दी,सामाजिक अध्ययन की 17 अप्रेल,गणित की 19 अप्रेल,तृतीय भाषा की 20 अप्रेल तथा विज्ञान की 22 अप्रेल को प्रस्तावित है।
कक्षा 9 की हिन्दी की विषय की परीक्षा 15 अप्रेल,अंग्रेजी की 16,तृतीय भाषा की 17 अप्रेल,विज्ञान की 19 अप्रेल,सामाजिक अध्ययन की 20 अप्रेल,गणित की 22 अप्रेल को होना प्रस्तावित है। इसी तरह कक्षा 11 की हिन्दी विषय की परीक्षा 6 अप्रेल,अंग्रेजी विषय की 7 अप्रेल,वैकल्पिक विषय प्रथम की 8 से 10 अप्रेल,वैकल्पिक विषय द्वितीय की 12 व 13 तथा 15 अप्रेल को,वैकल्पि विषय तृतीय की 16,17 अथवा 19 अप्रेल को प्रस्तावित है।
20 अप्रेल से होगी प्रायोगिक परीक्षा,परिणाम 30 को
कक्षा 11 की प्रायोगिक परीक्षाएं 20 से 24 अप्रेल के मध्य आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 और 9 के लिये कक्षा,स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा एवं समाजोपयोगी उत्पादक कार्य का आंकलन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। 9 वीं और 11 कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 30 अप्रेल को घोषित किया जाएगा। तथा नवीन सत्र एक मई से शुरू होगा।

Join Whatsapp 26