Gold Silver

बिजली पोल में आग लगने से घरेलू उपकरण जलकर हुए राख

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में प्रशासन रामभरोसे चल रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक अपने को बेसहारा महसूस कर रहें है। गांव डेलवां में रविवार की शाम अचानक बिजली के एक पोल में आग लग गई और पूरे गांव के घरों में बिजली के झटके महसूस किए गए। पोल के नीचे स्थित रामबक्श जोशी के बाड़े की बाड़ में आग लग गई। गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बिजली उपकरण जल कर राख हो गए है। ग्रामीण बाबूलाल जिस आटा चक्की से अपना परिवार पाल रहें थे वह भी रविवार शाम जल कर राख हो गई है। मदनलाल ने भर्राए गले से कहा कि इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा.?लोगों ने बताया कि कई सौ बार फोन करने पर भी प्रशासनिक अधिकारी फोन नहीं उठाते और कई जगह पर्सनल एप्रोच करने के बाद गांव की लाईट कटवाई गई। गांव में तब तक बड़ा नुकसान हो गया, लोगों ने करंट के झटके महसूस किए और घरों के बाहर आ गए। गांव में बिजली कटने के बाद अभी तक पुन: सप्लाई प्रारम्भ नहीं हो सकी है। आज सुबह से डेलवां के ग्रामीण बिजली विभाग के आगे खड़े है और कोई जिम्मेदार कार्यालय में 12 बजे तक उपस्थित नहीं मिला। अब अधिकारी से वार्ता हो चल रही है। गांव के ही अशोक जोशी ने कहा कि पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है और विभाग की इस लापराही का खामियाजा गरीब ग्रामीण भुगत रहें है। बता देवें गांव गुसाईंसर बड़ा के जीएसएस से गांव डेलवां को सप्लाई दी जाती है।

Join Whatsapp 26