बीकानेर संभाग के इस जिले में छोटी कक्षाओं के बच्चों को छुट्टियां, बड़ी कक्षाओं का समय बदला

बीकानेर संभाग के इस जिले में छोटी कक्षाओं के बच्चों को छुट्टियां, बड़ी कक्षाओं का समय बदला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेशभर में बढ़ते सर्दी के प्रकोप के चलते अब स्कूल की छुट्टिया भी बढऩी शुरू हो गयी है। आज इस सम्बंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए जिला कलक्टर अपने अनुसार 18 जनवरी तक स्कूल की छुट्टिया बढ़ाने तथा समय परिवर्तन के लिए अधिकृत किया। जिसके बाद चूरू जिला कलेक्टर ने जिले पड़ रही कड़ाके की ठंड को मध्यनजर रखते हुए कक्षा 1 से 5वीं तक बच्चों के लिए 16 से 18 तक छुट्टी घोषित की है। वहीं, कक्षा 6 से 8 तक बच्चों के लिए स्कूल के समय में परिवर्तन किया है। इस परिर्वतन समय के अनुसार कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक स्कूल जाए पाएंगे ताकि सर्दी से बचा जा सके। बता दें कि चूरू में फिलहाल जीरो डिग्री तापमान है। ऐसे में सुबह उठने के बाद खुले क्षेत्रों में बर्फ जमी हुई नजर आ रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |