थम्ब पूजन के साथ ही होली की विधिवत हुई शुरुआत, देखे वीडियों

थम्ब पूजन के साथ ही होली की विधिवत हुई शुरुआत, देखे वीडियों

थम्ब पूजन के साथ ही होली की विधिवत हुई शुरुआत, देखे वीडियों

बीकानेर। होली का नाम आते ही सबसे पहले अगर आपके ज़हन में कोई शहर का नाम आता हैं तो वो हैं बीकानेर। अपनी रंग रंगीली ओर पारम्परिक होली को लेकर अलग ही स्थान रखने वाला बीकानेर में होली से एक सप्ताह पहले से ही होली के रंग दिखने लगता हैं। ऐसे में थम्भ पूजन के साथ होली की विधिवत शुरुआत हो जाती हैं, जहां बीकानेर की होली के रंग अभी से नजऱ आने लगा है। बीकानेर शहर के लालाणी व्यासों का चौक, ओझाओं का चौक, सोनारों की गुवाड़ सहित अनेक स्थानों पर थम्भ स्थापना के साथ होली कार्यक्रमों का विधिवत शुरुआत रविवार से हो गई है। यहां होली के रसिये पारंपरिक लोक गीत और वेशभूषा के साथ अपनी मस्ती में नजऱ आने लगे हैं। आज रात से होली पर होने वाली रम्मतों का आगाज भी होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |