पूर्व सीएम राजे की गैरमौजूदगी में दिल्ली में होली मिलन समारोह

पूर्व सीएम राजे की गैरमौजूदगी में दिल्ली में होली मिलन समारोह

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गैर मौजूदगी में दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में बीजेपी नेताओं ने बीती रात होली मिलन किया। होली मिलन के साथ ही अरुण सिंह के साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने संगठन के मुद्दों और जनहित के मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही प्रवासी राजस्थानियों से भी मुलाकात की गई।
होली मिलन के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय संगठक वी सतीश, सांसदों में देवजीभाई पटेल, नरेंद्र खीचड़, कनकमल कटारा, सीपी जोशी, भागीरथ चौधरी, सुमेधानंद सरस्वती, रंजीता कोली, रामचरण बोहरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पूर्व विधायक भैराराम सियोल समेत कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
सतीश पूनिया इस कार्यक्रम के अगले ही दिन आज मेवात दौरे पर निकल गए। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आलाकमान ने पूनिया को मेवात क्षेत्र की सीटों पर विधानसभा चुनाव-2023 और लोकसभा चुनाव 2024 दोनों के लिए अभी से फोकस कर तैयारी शुरू करने को कह दिया है। दिल्ली से अलवर-भरतपुर दौरे पर आए पूनिया के मेवात में स्वागत और अभिनन्दन के साथ मीटिंग के कार्यक्रम रखे गए हैं।
मेवात इलाके में अभी से पकड़ बनाने की तैयारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां जी आज अलवर और भरतपुर जिलों के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर हैं। जहां उनके स्वागत, अभिनंदन और मीटिंग के कार्यक्रम हैं।
पहाड़ी, गोपालगढ़, सीकरी, नगर, कठूमर, बदनगढ़ी, धौलागढ़ देवी दर्शन कर, लक्ष्मणगढ़, बड़ौदामेव पर पूनिया की कार्यकर्ताओं से मुलाकात रखी गई है। खेड़ली के पास आईएएस मनीराम शर्मा के गांव बदनगढी में सवामणी, अलवर स्मृति स्थल पर राजा हसन खान मेवाती शहादत दिवस कार्यक्रम को संबोधित करने का प्रोग्राम भी रखा गया। मेव मुस्लिम इलाके में पार्टी खास तौर पर चुनावी फोकस लेकर चल रही है।
भरतपुर और अलवर में 18 सीटें, फिलहाल केवल 2 बीजेपी विधायक
मेवात क्षेत्र में विधानसभा सीटों की स्थिति की बात करें तो भरतपुर और अलवर जिले की कुल 18 सीटों में से केवल 2 पर ही बीजेपी के विधायक हैं। इसलिए मेवात पर सबसे ज्यादा फोकस करना बीजेपी ने अभी से शुरू कर दिया है। भरतपुर जिले में 7 सीटों में से फिलहाल एक भी सीट बीजेपी के पास नहीं है। 6 सीटों-बयाना,डीग-कुम्हेर, कामां, नदबई, डीग, कुम्हेर पर कांग्रेस पार्टी के विधायक काबिज हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |