Gold Silver

निगम सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से होली में पड़ रहा है खलल

खुलासा न्यूज़

बीकानेर एक और जहां पूरा बीकानेर होली का पर्व मनाया चारों और खुशियां रंगों का माहौल बना हुआ है हर और मोहल्ले वासी कॉलोनी वाले अपने एरिया को साफ रख रहे हैं वही निगम कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से शहर में चारों ओर गंदगी पसरी हुई है
बीकानेर के केसर देसर अभी ऐसे ही हाल बने हुए है । एक और यहां होलिका दहन होना है वही उसके पास 20 मीटर से भी कम दूरी पर गंदगी पसरी हुई मोहल्ले वासियों का आरोप है कि सफाई ठेकेदार कई बार फोन किया गया लेकिन उसने कोई रिप्लाई नहीं किया उसकी वजह से मोहल्ले वासी परेशान हो रही है

Join Whatsapp 26