
रंजिश में जान से मारने की नीयत से मारी टक्कर, दो जने घायल





बीकानेर। पूर्व रंजिश के चलते मोटरसाईकिल को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। घटना मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में बंधाला हाल भीमनगर मुक्ताप्रसाद निवासी कैलाश पुत्र किशनलाल बिश्नोई ने जेडी मगरा हाल मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी प्रेम बिश्नोई, संदीप बिश्नोई व रामपुरा बस्ती निवासी श्याम सुंदर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना 21 दिसंबर को रामपुरा बाईपास के पास करणी माता मंदिर के पास की है। परिवादी का आरोप है कि पूर्व की रंजिश के कारण जान से मारने की नीयत से उसके साथ दूसरी मोटरसाईकिल पर चल रहे अनिल व मनीष के टक्कर मारी। जिससे वे दोनों पर गिर गये और उनके सिर, हाथ, पेट व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



