
बीकानेर: इस जगह राह चलती महिला को बस ने टक्कर मारी






बीकानेर: इस जगह राह चलती महिला को बस ने टक्कर मारी
बीकानेर। राह चलती महिला के टक्कर मारने का मामला शुक्रवार को नोखा थाने में दर्ज हुआ है। दावा निवासी प्रेमसिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 28 नवंबर को उसकी मां मोहन कंवर दावा रूट की बस से ग्राम दावा में उतर कर रोड की साइड में घर की तरफ जा रहीं थी इतने में बस के ड्राइवर ने उसकी माता के सामने से टक्कर मार दी, जिससे उसकी माता के गम्भीर चोटें लगी, जिसके बाद में उसकी माता को उसका भाई श्रवणसिंह बागड़ी हॉस्पीटल नोखा लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम हॉस्पीटल, बीकानेर रेफर कर दिया व बाद में बीकानेर से जयपुर रेफर कर दिया।


