
बीकानेर: आधी रात को सुरक्षाकर्मियों को मारी गाड़ी से टक्कर, दी जान से मारने की धमकी






बीकानेर: आधी रात को सुरक्षाकर्मियों को मारी गाड़ी से टक्कर, दी जान से मारने की धमकी
बीकानेर। कोलायत के नोखड़ा में सोलर प्लांट के पास गश्त कर रहे सुरक्षाकर्मियों से मारपीट और उनकी गाड़ी को टक्कर मारने का मामला हदां पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। शुक्रवार की देर रात को नोखड़ा में सोलर प्लांट के पास सिक्युरिटी सुपरवाइजर रावलसिंह व अन्य गश्त कर रहे थे। रात को दो बजे दो कैंपर गाड़ियों में सवार लोग वहां पहुंचे और सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी को टक्कर मारी। जान से मारने की धमकी दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों गाड़ियों में सवार हमलावर फरार हो गए। सिक्युरिटी सुपरवाइजर रावलसिंह की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि हवासिंह, दुर्गादान व पांच-छह अन्य ने फायरिंग की और धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई रामस्वरूप को सौंपी गई है।


