
कैम्पर गाड़ी से मारी टक्कर, पत्थर व सरियों से किया जानलेवा हमला







कैम्पर गाड़ी से मारी टक्कर, पत्थर व सरियों से किया जानलेवा हमला
बीकानेर। व्यक्ति की जान लेने की नियत से कैम्पर गाड़ी से टक्कर मारने व जान बचाकर भागने पर पत्थर व सरिये लेकर पीछा करने के मामले में एक दर्जन से अधिक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला नयाशहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र का है।
बंगलानगर निवासी संतोष पुत्र रामस्वरूप बिश्रोई ने नयाशहर थाना में लिखित परिवाद देते हुए बताया की आरोपी रामदयाल, जयकिसन,भंवर, रिछपाल, बजरंग, ओमप्रकाश, रूपाराम व सात-आठ अन्य द्वारा मुरलीधर कॉलोनी में प्रार्थी को जान से मारने की नियत से कैम्पर गाड़ी से टक्कर मार गई। प्रार्थी द्वारा जान बचाकर भागने पर आरोपियों द्वारा पत्थर व सरिये लेकर प्रार्थी का पीछा किया व जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच सीओ सीटी आरपीएस श्रवणदास संत स्वयं कर रहे हैं।


