सर्वोदय बस्ती में हिट एण्ड रन की घटना, पुलिस बेखबर

सर्वोदय बस्ती में हिट एण्ड रन की घटना, पुलिस बेखबर

खुलासा न्यूज बीकानेर। नया शहर इलाके की सर्वोदय बस्ती में रात हुई हिट एण्ड रन की घटना में मौत की रफ्तार से गाड़ी चलाते आये एक युवक ने मौके पर एक मकान के बाहर विवाह के मंगलगीत गा रही महिलाओं और को चोटिल कर दिया। इस घटना से मौके पर हाहाकार सा मचा गया और तीन महिलाओं समेत एक चोटिल हो गई। इनमें गंभीर रूप से घायल हुई 26 वर्षीय श्रीमति रेंवती पत्नि भंवरलाल मेघवाल के गंभीर चोटे आई है,जो अभी पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है,जबकि उसके साथ चोटिल हुई श्रीमति पार्वति पत्नि मांगीलाल मेघवाल, श्रीमति नाथी देवी पत्नि नारायण मेघवाल और आठ साल की बालिका जयश्री को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हैरानी की बात तो यह है कि मौके पर हिट एण्ड रन की घटना के बाद गाड़ी चालक को उलाहना देने पर उसने अपने बदमाश साथियों को बुलाकर चोटिल महिला श्रीमति रेंवती के लडक़े भोमराज को बुरी तरह पीट डाला, मगर नया शहर पुलिस इस घटना के तीन दिन बाद भी बेखबर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार पीडि़त पक्ष की ओर से किसी ने शिकायत ही दर्ज नहीं करवाई है। घटना में घायल हुई श्रीमति पार्वति देवी ने बताया कि गाड़ी की चपेट में आने से उसके पैर पर गंभीर चोटें आई, उसने बताया कि गाड़ी चालक तेज र तार में अपनी गाड़ी चलाते हुए आया और गीत गा रही महिलाओं पर अपनी गाड़ी चढा दी। इस दर यान कई महिलाओं ने इधर उधर दौड़ कर अपनी जान बचाई। जबकि उसके साथ गीत गा रही रेंवती देवी, नाथी देवी और नजदीक खड़ी मेरी जयश्री चोटिल हो गई। फिलहाल मीडिया के जरिये इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |