हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर सीने में गोली मारी

हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर सीने में गोली मारी

कोटा। कोटा के अनन्तपुरा इलाके में बुधवार सुबह एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह शेविंग कराके पैदल ही घर लौट रहा था। घर के पास ही बाइक से आए बदमाशों ने उसे घेरकर रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से भाग गए।पुलिस ने बताया कि वारदात गोबरिया बावड़ी इलाके में सुबह हुई हिस्ट्रीशीटर जीतू टेंशन की हत्या कर दी। वह मार्केट से घर लौट रहा था तभी उस पर हमला हुआ है। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर बाहर आए। लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। गोली लगने से घायल जीतू टेंशन को परिजन अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
नाबालिग बेटे की भी हुई थी हत्या
मृतक के भाई कालू ने बताया कि जीतू टेंशन शराब के धंधे से जुड़ा था। कल ही वो उदयपुर से लौटे थे। शराब ठेके को लेकर उनका विवाद चल रहा था। करीब एक साल पहले उनके नाबालिग बेटे की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी।पुलिस ने बताया कि जीतू टेंशन महावीर नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया गया है। हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि जीतू शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ था। ऐसे में रंजिश में हत्या होने का शक है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |