
हिस्ट्रीशीटर हाकम की मौत,जानलेवा हमले में था उपचाराधीन





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के जामसर थानान्तर्गत सोलर प्लांट में ठेकेदारी के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट में गंभीर घायल हाकम अली की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हाकम अली पुत्र मुराद अली भुट्टों की पीबीएम में उपचार के दौरान मौत हो गई। गौरतलब रहे कि मंगलवार को नूरसर में सोलर प्लांट में ठेकेदारी की चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें हाकम अली सहित 4 लोग घायल हो गए थे। जिनकों पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था। इसमें बुधवार को इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गयी हैं। शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक हाकम अली सदर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी हैं।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



