हिस्ट्रीशीटर ने पटवारी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

हिस्ट्रीशीटर ने पटवारी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

हिस्ट्रीशीटर ने पटवारी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज
बीकानेर। नोखा पुलिस थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पटवारी को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी ने सार्वजनिक वॉट्सएप ग्रुप पर वॉयस नोट भेजकर पटवारी बजरंग लाल सियाग को परिवार सहित खत्म करने की धमकी दी है। यह धमकी न्यायालय में गवाही बदलने के लिए दी गई है।
पीडि़त बजरंग लाल सियाग ने बताया कि आरोपी नवल किशोर कड़वासरा बीकानेर का निवासी है और देशनोक थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ लगभग 20 मुकदमे दर्ज हैं। वह हाल ही में राजस्थान उच्च न्यायालय से सशर्त जमानत पर रिहा हुआ है। नवल किशोर ने पहले उससे 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। फिरौती नहीं देने पर उसने उसके घर पर हमला जानलेवा हमला किया था।
इस संबंध में उसके भाई सुभाष सियाग ने देशनोक थाने में 19 मार्च, 2024 को एफआईआर दर्ज करवाई थी। जमानत पर छूटने के बाद नवल किशोर ने बजरंग लाल और उसके भाई को कई बार धमकाया। न्यायालय में मनमाफिक बयान दिलवाने का दबाव बनाया। बुधवार रात को आरोपी ने गांव के एक सार्वजनिक वॉट्सएप ग्रुप पर अपनी आवाज में एक वॉइस नोट भेजा।
वायस नोट में उसने पटवारी और उसके परिवार को घर में घुसकर जान से मारने और घर को नष्ट करने की धमकी दी है। उनके अपशब्दों का भी प्रयोग किया। यह वॉइस नोट ग्रुप से जुड़े एक व्यक्ति ने पटवारी को भेजा। पीडि़त ने आशंका जताई है कि नवल किशोर उन्हें राजकार्य करते समय न्यायालय में गवाही बदलने के लिए जान से मारने का प्रयास कर सकता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |