Gold Silver

व्हीकल चैकिंग के दौरान पकड़ा गया डूंगरगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर

श्रीगंगानगर। ​​​​जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात व्हीकल चैकिंग के दौरान बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस बुधवार रात श्रीगंगानगर से पदमपुर रोड पर रुटीन व्हील चैकिंग में लगी थी। पुलिस एक बाद एक वाहनों को रुकवा रही थी। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर एक जीप में वहां पहुंचा। पुलिस के इशारा करने पर वह रुका लेकिन जीप के कागजात मांगे तो आनाकानी करने लगा। इसी दौरान पुलिस टीम में शामिल लोगों को उस पर शकहुआ। उसके बारे में जानकारी जुटाई तो वह बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर निकला।
कोटगेट थाना क्षेत्र से चुराई बोलेरोपुलिस को शक हुआ तो उसे पकडक़र थाने ले आए। यहां सख्ती से पूछताछ की तो उसने माना कि वह यह बोलेरो बीकानेरके कोटगेट थाना क्षेत्र से चुराकर लाया है। इस पर बीकानेर पुलिस को सूचित किया गया। गुरुवार को बीकानेर पुलिस उसे लेनेके लिए पदमपुर पहुंची।हिस्ट्रीशीटर पर हैं डूंगरगढ़ थाने में 19 मामले दर्जपदमपुर पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर मांगीलाल उर्फ राकेश उर्फ राकेशिया बीकानेर जिले के गांव गुंसाईसर बड़ा का रहनेवाला है। इस पर डूंगरगढ़ थाने में चोरी और वाहन चोरी जैसे 19 मामले दर्ज हैं। बीकानेर पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी।इसमें चोरी के कई मामले खुलने  संभावना है।

Join Whatsapp 26