युवक का अपहरण, मारपीट व लूट के प्रकरण में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, आरोपी डबल मर्डर केस में अभी जमानत पर

युवक का अपहरण, मारपीट व लूट के प्रकरण में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, आरोपी डबल मर्डर केस में अभी जमानत पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने युवक का अपहरण, मारपीट व लूट के प्रकरण में वांछित हिस्ट्रीशीटर बीकासर निवासी गोविंद चारण को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी गोविंद चारण नोखा थाने का हिस्ट्रीशीटर है जो वर्ष 2020 में नोखा में गाड़ी में दो व्यक्तियों को जिंदा जलाकर हत्या के प्रकरण में जमानत पर है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, लूट, मारपीट सहित पांच मुकदमें दर्ज है। दरअसल, 11 मई 2023 को रवि यादव पुत्र जलेश कुमार निवासी गली नं. 9 उगमपुरा नोखा ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि मैं करीब 07:30 पीएम पर अपने दोस्त रामनिवास कालीराणा के पास गान्धी चौक नोखा मे खड़ा था। जहां पर भुपेन्द्र चारण निवासी बीकासर, गोपाल नाई निवासी नोखा पहले से मौजूद थे। जिनमें से एक ने गोविन्द चारण निवासी बीकासर को वहां पर फोन कर बुलाया। गोविन्द चारण व देवराज दो बुलेट मोटरसाईकिल लेकर वही पर आ गये तथा वहां पर गाली गलौच करके मेरा गला पकड़कर चौक के बीच में ले जाकर गोविन्द ने मेरे को पैर पकडऩे के लिए बोला उसके बाद मारपीट करके गोविन्द चारण ने मुझे अपनी मोटरसाईकिल पर बिठा लिया। मोटरसाईकिल को गोविन्द चारण चला रहा था तथा मुझे बीच में बिठा लिया तथा पीछे भुपेन्द्र चारण बैठा था। दुसरी मोटरसाईकिल पर देवराज चारण निवासी बीकासर व गोपाल नाई बैठे थे। उक्त सभी मुझे जबरन अपहरण कर बीकासर रोही में लेकर गये तथा मेरे साथ मारपीट की व मेरी सोने की चैन, पांच हजार रुपये नकद लूट लिये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान चन्दन प्रकाश आरपीएस (प्रो.) द्वारा प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सीओ भवानीसिंह ईन्दा के निकट सुपरविजन में नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में त्वरित अनुसंधान व वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान गोविन्द दान पुत्र नारायणदान जाति चारण उम्र 25 साल निवासी बीकासर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को दस्तयाब कर शनिवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी गोविन्द चारण से प्रकरण की घटना के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |