
जानलेवा हमले में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शादी समारोह में जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने तीन दिसम्बर को सलमान द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। पुलिस के अनुसार आरोपी हिस्ट्रीशीटर है। परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपने गांव रासीसर में शादी समारोह में था। रात को दो बजे के आसपास आरोपी शादी समारोह के कार्यक्रम में पहुंचे। आरोपियों ने आते ही परिवादी पर तलवार,सरियों से हमला कर दिया। जिससे परिवादी का पैर टूट गया। इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की। जिसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन हिस्ट्रीशीटर अनिल विश्रोई घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने आज आरोपी अनिल विश्रोई को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी 20 अपराधिक मामले दर्ज है और नयाशहर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है।


