
पिस्तौल और कारतूस सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार आम्र्स एक्ट, आबकारी सहित 9 मामले दर्ज हैं






पिस्तौल और कारतूस सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्ता आम्र्स एक्ट, आबकारी सहित 9 मामले दर्ज हैं
श्रीगंगानगर। पुलिस ने रविवार को श्रीकरणपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर को देसी पिस्तौल और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी पर मारपीट, आम्र्स एक्ट और आबकारी के नौ मामले पहले ही दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीटर के बारे में कई जानकारियां सामने आने के बाद रविवार को सीओ श्रीकरणपुर संजीव चौहान की देखरेख में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।
श्रीकरणपुर एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने रविवार सुबह गांव छह एफए रड़ेवाला में आरोपी गुरविंद्र सिंह के मकान पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया। उसके कब्जे से पिस्तौल, कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपी ने कुछ दिन पहले ही श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया था। इस संबंध में थाने में मामला दर्ज है। इसकी जांच श्रीकरणपुर सीओ कर रहे है। पुलिस को इस मामले कुछ जानकारियां मिली थीं। इसके आधार पर आरोपी के घर पर दबिश दी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। उससे मारपीट मामले में कुछ और खुलासे होने की संभावना है।


