लोक अदालत की ऐतिहासिक सफलता  49898 प्रकरणों का राजीनामों के माध्यम से निस्तारण

लोक अदालत की ऐतिहासिक सफलता  49898 प्रकरणों का राजीनामों के माध्यम से निस्तारण

बीकानेर। राष्ट्रीय लोक अदालत का शनिवार को आयोजन नालसा की गाइडलाइन एवं न्यायाधिपति संगीता लोढ़ा प्रशासनिक न्यायाधिश राज उ”ा न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान राÓय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में राजस्थान राÓय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रदेश के जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के अध्यक्ष व सचिवगण एवं अधीनस्थ न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों के सहयोग से किया गया। ब्रजेन्द्र कुमार जैन, सदस्य सचिव राजस्थान राÓय विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के अनुसार संपूर्ण राÓय में कोरोना जैसी महामारी के दौरान आमजन को शीघ्र व सुलभ न्याय दिलाने हेतु कोविड 19 हेतु जारी गाइडलाइन की पालना कराते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। आमजन में लोक अदालत को लेकर ाारी उत्साह देखा गया। जन सामान्य के द्वारा अपने प्रकरणों का राजीनामें के माध्यम से निपटाने हेतु मामले लोक अदालत में रखवाये गये। प्रकरणों की सुनवाई हेतु अधीनस्थ न्यायालयों की कुल 640 बैचों का गठन किया गया। जिनके द्वारा प्रकरणों की ऑनलाइन व ऑफ लाइन माध्यमों से सुनवाई की गई। बैचों में 78047 प्री- लिटिगेशन तथा 1&89&1 न्यायालय मे लंबित प्रकरण सुनवाई हेतु रखे गए। बैचों के प्रयास से प्रि- लिटिगेशन में 10&94 प्रकरणों एवं न्यायालयों में लंबित &9504 प्रकरणों इस प्रकार कुल 49898 प्रकरणों का राÓय भर में निस्तारण किया गया एवं कुल राशि रुपए &&99477026 के अवार्ड पीडित, परिवादी के पक्ष में पारित किये गये।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |