अपने ही बेटो ने घायल किया पिता को

अपने ही बेटो ने घायल किया पिता को

नोखा । उपखंड के घटटू गांव में पिता के साथ तीन पुत्रों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया जो की गंभीर हालत में बीकानेर के पीबीएम के जेड वार्ड में भर्ती है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामेश्वर लाल पुत्र मोहन राम ५० जाति विश्नोई निवासी घटटू ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि मैं घटटू गांव में बने अपने खेत की रोही में बैठा था इसी दरमियान मेरे सगे पुत्र कैलाश बजरंग लिछमण राम एक राय होकर आंये उन तीनों के हाथों में बरछी,जई ,लोहे का सरिया था उन तीनों ने आते ही मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी लेकिन मेरे बड़े पुत्र ओमप्रकाश ने आकर मेरे को बचाया लेकिन उन तीनो ने मिलकर मेरे बड़े पुत्र के साथ भी मारपीट की मेरे खेत पड़ोसी ने मुझे बीकानेर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से यह पर्चा बयान के आधार पर नोखा थाने में मामला दर्ज किया गया है रामेश्वर लाल ने बताया कि मेरे चार पुत्र हैं लेकिन जायदाद को लेकर तीन पुत्रों ने मेरे साथ मारपीट की है में सबसे बड़े पुत्र ओमप्रकाश के साथ रहता हूं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |