Gold Silver

कोरोना से मृत्युदर को कम करने के लिए हाईरिस्क ग्रुप की घर-घर होगी जांच

बीकानेर। कोरोना के बढ़ते मामलों में जिस आयुवर्ग में मृत्युदर अधिक है, उसे हाईरिस्क ग्रुप नाम दे दिया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर इस ग्रुप पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये हैं ताकि कोरोना जनित मृत्युदर को कम किया जा सके। आदेशो में साठ साल से अधिक आयुवर्ग के ऐसे लोग जिन्हें उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, मधुमेह, अस्थमा, सीओपीडी, किडनी संबंधित रोग, कैंसर, टीबी व अन्य गंभीर बीमारियां है, उनकी जांच की जाए। इसी तरह गर्भवती स्त्रियां व दस साल से कम उम्र के बच्चों का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
इस संबंध में एक सघन जांच अभियान शुरू करने के निर्देश दिये गए हैं तथा किसी भी प्रकार के लक्षण मिलने पर तुरंत चिकित्सकीय जांच करवाने के लिए कहा गया है।

Join Whatsapp 26